Headlines

कैसा हुआ है निर्माण कार्य, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की फॉल सीलिंग आ गई नीचे, क्यों नहीं हुई अब तक भ्रष्टाचार की जांच?

कई बार घट चुकी है इस तरह की घटनाएं, संबंधित पर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही

विशेष संवाददाता, रीवा

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में बुधवार को अस्पताल की फॉल्स सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई , जिस वक्त अस्पताल की छत से फॉल्स सीलिंग गिरी, उस समय अस्पताल के उसे हिस्से में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसलिए किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, न ही जनहानि हुई । आसपास मौजूद लोग इस दुर्घटना में बाल बाल बचे । इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर निर्माण की कमियां उजागर हुई और भ्रष्टाचार खुलकर नजर आने लगा है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फाल्स सीलिंग के नीचे गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस मामले में अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा है कि फॉल्स सीलिंग का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिरा है, किसी व्यक्ति को चोट आदि नहीं आई है ना ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है घटना की जांच की जा रही है सूत्रों के मुताबिक अस्पताल की फॉल सीलिंग का जो हिस्सा टूटकर गिरा है, वह काफी समय से जर्जर था। लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया। अस्पताल के संचालन को भी हाल फिलहाल 5 साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन अब सीलिंग टूट कर गिरने लगी है। इस संबंध में मरीज के एक मरीज के परिजन रमेश तिवारी ने बताया कि मरीज और उनके अटेंडर सबसे पहले अस्पताल के इसी हिस्से में आकर पर्ची कटवाते हैं, दवा लेने पर भी इसी जगह आते हैं। फॉल सीलिंग जिस जगह पर गिरी है, उसके ठीक सामने हृदय रोग विशेषज्ञ किडनी रोग विशेषज्ञ के कमरे हैं, अस्पताल में सर्वाधिक भीड़ इन्हीं डॉक्टर के चेंबर के बाहर होती है , ऐसे में अगर मरीज की मौजूदगी में सीलिंग गिरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि अस्पताल प्रबंधन इसे तत्काल दुरुस्त करने की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *