मामले की शिकायत चोरहटा थाने में कराई संचालक ने, यात्री भी हो रहे परेशान
विशेष संवाददाता, रीवा
बहु प्रतीक्षित सूत्र सेवा बस की शुरुआत से ही बस संचालन मे बस संविदा कार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । टाटा मोटर्स द्वारा आपने लाभ के लिए मोटर मलिको को धोखा दे रहे हैं। लुभावने वादे कर अब अपने वादे से मुकर रहे है । वर्तमान में सूत्र सेवा बसे यात्रियो की पसंदीदा बेस बनी हुई है, लेकिन डीलर की वादा खिलाफी के कारण बस सेवा का पूरा लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले में बस संचालक ने बताया कि अग्रवाल मोटर्स द्वारा अक्टूबर 23 में 4 सूत्र सेवा बसो का जो रीवा जबलपुर चलनी थी उनके लिए पैसा जमा कराया था , लेकिन पैसा जमा करने के बाद टालमटोल करता रहा। 5 महीने बाद बस दी जिसकी शुरुआत रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा 16 मार्च को हरी झंडी दिखा कर की गई । संचालक ने बताया कि बस केवल चार दिन ही चली थी, उसका एसी काम करना बंद कर दिया, जिसे अग्रवाल मोटर्स बनाने के लिए भेजा गया तो अग्रवाल मोटर्स को एसी सुधारने मे 23 दिन लगे । इसी प्रकार दूसरी बस की एसी खराब हुई उसे 15 दिन बाद सुधार कर दिया गया। इसके बाद जब बस पुन: खराब हुई तो बनाने से ही इंकार करने लगा, जिससे बस सविदाकर ने थाना चोरहटा लिखित धोखा धड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । वर्तमान समय मे जो यूरो 6 मॉडल के वाहन आ रहे है उनको केवल एजेंसी के ही मिस्त्री बना सकतें है , क्योकि कम्पनियो ने अपना साफ्ट वेयर डाल रखा है जिससे उनकी खराबी उनके द्वारा लैब में लगा कर ही पता किया जा सकता है । बस संचालक ने बताया कि टाटा कम्पनी के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद अग्रवाल मोटर्स की शिकायत करने के बाद दुबारा फोन नही उठाया जाता और न ही कोई जवाब दिया जाता।