अपने समर्थकों के साथ बसपा नेता पहुंचे एसपी दफ्तर, आरोप लगाया कि मुझे किया जा रहा है ब्लैकमेल, बसपा ने जोन प्रभारी पंकज पटेल और महिला नेत्री को किया पार्टी से निष्कासित
विशेष संवाददाता, रीवा
बसपा के प्रदेश प्रभारी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोप लगाने वाली बसपा नेत्री महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। इधर बसपा नेता द्वारा भी की गई शिकायत को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मामला बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सेमरिया विधानसभा चुनाव लडऩे वाले पंकज पटेल से जुडा है। उनके खिलाफ पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता तथा जनपद सदस्य ने गत दिवस यह आरोप लगाया था कि वह शोषण का शिकार हुई है। गंभीर आरोप लगाते हुए उसने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा है कि शादी का झांसा देकर उनके द्वारा 6 सालों तक शरीरिक शोषण किया गया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया गया।
गत दिवस महिला द्वारा एसपी से शिकायत करने पर मामला अजाक थाने भेजा गया। पुलिस ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच की और बसपा नेता के खिलाफ बलात्कार व एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बसपा नेता की पत्नी ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने फर्जी प्रकरण में फंसाने की जानकारी दी थी। उक्त आवेदन को भी इस मामले में शामिल किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की साइबर सहित अन्य माध्यमों से जांच करेगी। महिला द्वारा जो आरोप लगाए गए है उनकी सत्यता का पता लगाकर आगे कार्रवाई करेगी। उधर आज इस मामले को लेकर बसपा नेता पंकज सिंह पटेल के समर्थन में सैकड़ो कार्यकर्ता उनकी पत्नी के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे और आरोप लगाया कि उक्त महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है , पूरे सत्यता की जांच के बाद ही कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान पंकज सिंह पटेल की पत्नी ने उक्त महिला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बसपा नेता के खिलाफ एक दिन पूर्व महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर अजाक थाने में बलात्कार व एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके आवेदन को भी इस मामले की जांच में शामिल किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
दोनों को किया गया पार्टी के बाहर
यह पूरा मामला सामने आने के बाद पार्टी ने दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश प्रभारी पंकज पटेल व रिपोर्ट करने वाली कार्यकर्ता को भी पार्टी से बाहर कर दिया है। इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए पार्टी ने उसे संज्ञान में लिया और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।