परिजनों ने जताया अपहरण की अशंका
बिजली न होने के कारण घर का खुला हुआ था दरवाजा
पुलिस हर पहलू पर बनाये हुए है नजर
नगर प्रतिनिधि, रीवा
गढ़ थाना अंतर्गत बरहट गांव में मां के साथ सोई 10 माह की बच्ची सुबह बिस्तर में नहीं मिली। पूरे मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। बच्ची बिस्तर से कहां लापता हो गई, अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। जिसका पता लगाया जा रहा है। उधर बच्ची का मां का रो-रो का बुरा हाल है। वो दरवाजे की चौखट पर बैठकर बच्ची के आने का इंतजार कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की मदद के लिए मौके पर सतना से डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया है। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर नजर रख जांच में जुटी हुई है। बच्ची की उम्र महज 10 माह है। जिस कमरे में मां और बच्ची सोई थी। उस कमरे का दरवाजा रात में खुला हुआ था। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर जंगली सीमा शुरू हो जाती है। इसलिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत पूरा अमला मौके पर छानबीन के लिए मौजूद रहे।
परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अपनी 10 माह की लडक़ी के साथ रात को घर में सो रही थी। लडक़ी के पिता भी उसी कमरे में मौजूद थे। देर रात तक बच्ची बिस्तर में थी। देर रात माता-पिता दोनों गहरी नींद में सो गए। इस दौरान घर के दरवाजे खुले रह गए। आमतौर पर गांव के घरों में कुछ ऐसा ही होता है। बिजली गुल होने या गर्मी की वजह से लोग के घर के दरवाजे खुले रखते हैं। लेकिन बच्ची को कौन उठा ले गया, ये समझ से परे है। ग्रामीणों के मुताबिक रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना तो आम बात हो चुकी है। जहां हर महीने चोरी की दर्जनों वारदातें होती रहती हैं। अब बच्ची के गायब होने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में स्थानीय लोग अपने नवजात और मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अब काफी चिंतित हैं।