Headlines

मायके में रहती थी पत्नी, नाराज पति ने उतार दिया मौत के घाट, पहले पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, फिर खुद पहुंच गया थाने

अभिरक्षा में लेकर पुलिस कर रही है आरोपी से पूछतांछ, घटना सेमरिया के जोगिन्हाई की, ससुराल में वारदात को दिया अंजाम

विशेष संवाददाता, रीवा

बीती रात एक युवक ने ससुराल जाकर शातिराना अंदाज में अपनी पत्नी की हत्या कर दिया, चुपचाप वहां से निकलकर भागा और सुबह खुद थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सेमरिया के जोगनिहाई निवासी सुनीता आदिवासी (38) का अपने पति भूरा आदिवासी के साथ विवाद चल रहा था। इसी वजह से महिला अपने मायके कुम्हरा में रह रही थी। पत्नी को लेने पति ससुराल आया हुआ था। रविवार देर रात कमरे में दोनों के बीच आपस में काफी देर तक बहस करते रहे । जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
सेमरिया थाने की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था ।सुबह जब परिजनों की नींद खुली। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। घर वाले कमरे में पहुंचे तो महिला का शव पड़ा था। सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सुबह 8 बजे पति खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल उसे अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि सोते समय आरोपी ने पत्नी की हत्या की है। जिससे महिला को बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। आरोपी पत्नी पर चारित्रिक संदेह करता था। आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर महिला अपने मायके कुम्हरा आ गई थी। पिछले चार महीने से मायके में ही रह रही थी। उसे वापस घर ले जाने के लिए पति भी पिछले 15 दिन से मायके आया हुआ था। उससे वापस घर चलने के लिए बोल रहा था। लेकिन महिला ने घर चलने से इंकार कर दिया। इस बात लेकर दोनों के विवाद हुआ और आरोपी ने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *