पीओपी से मूर्तियां न बनाने का दिया निर्देश
एसडीएम ने गुढ़ के बंजारी गांव का किया निरीक्षण
नगर प्रतिनिधि, रीवा
नगर निगम टीम द्वारा जहां शहर में बेंची जा रही मूर्तियों और प्रतिमाओं का निरीक्षण किया गया वहीं एसडीएम गुढ़ ने दुकानों का निरीक्षण कर पीओपी से मूर्तियों के न बनाने के संंबंधी निर्देश दिये हैं।
पीओपी से बनी मूर्तियों से पर्यावरण प्रदूषित होता है।पानी में विसर्जित करने के बाद ये गलती नहीं हैं।इसके कारण पानी भी प्रदूषित होता है और जलीय जीव भी मर जाते है।पीओपी की मूर्ति से होने वाले हानिकारक प्रभावों के कारण हर साल इस पर रोक लगाई जाती है।इस साल भी कलेक्टर द्वारा पीओपी की मूर्तियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के बावजूद कई क्षेत्रों में पीओपी की मूर्तियां बन रही है जिसमे अनविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी के निरक्षण के दौरान बंजारी गांव में निर्मित किए जा रहे गणेश व दुर्गा मूर्ति सामग्री का जांच किया गया जिसमें मूर्तियां पीओपी के द्वारा बनाई गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए 100 बोरी पीओपी को जप्त कर पंचनामा कार्रवाई की गई है और कहा गया है कि अगर दोबारा पीओपी का इस्तेमाल किया जाता है तो मूर्तिकार के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।