Headlines

क्योटी जल प्रपात में युवक ने लगाई छलांग, अब तक नहीं लगा का पता

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत युवक ने सोमवार को सुबह 10 बजे के तकरीबन क्योटी जल प्रपात में छलांग लगा दी। मौके पर खड़े लोग इस घटना को देखते ही रह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। गोताखोरों की मदद से गहरे जलप्रपात में युवक के शव को खोजने में जुट गई टीम। युवक की पहचान ग्राम शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र सिरमौर रजनीश यादव पिता महेश यादव उम्र 23 साल के रूप में की गई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगो के मुताबिक युवक सुबह 10 बजे के तकरीबन जल प्रपात में छलांग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अज्ञात कारणों से जलप्रपात में छलांग लगाई है। जिसका कारण पता लगाया जा रहा है। पारिवारिक लोगो से पूछ ताछ विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया।
गौरतलब है कि क्योटी जल प्रपात जिले में ही नहीं बल्कि अपने प्रदेश में स्थान रखता है। उक्त प्रपात को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। बरसात के दिनों में क्योटी प्रपात में देखने वालों का जमघट लगता है। इस प्रपात में आये दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं। लोग आत्महत्या करने का प्रपात को अपना अड्डा बना लिया है। इसके बावजूद भी जिला और पुलिस प्रशासन किसी तरह की यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं बना पाया। गत २ वर्ष पहले चेचाई और क्योटी प्रपात में सुरक्षा के लिहाज से २ नगर सैनिकों को नियुक्त किया गया था लेकिन अब उन्हें भी वहां से हटा लिया गया है जिसका नतीजा है कि आये दिन लोग आत्महत्या कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *