नगर प्रतिनिधि, रीवा
मऊगंज जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा जिला के पुलिस में कसावट और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए गये हैं जहां एएसपी अनुराग कुमार पाण्डेय, एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने और अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मऊगंज जिले में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त चलाई। एएसपी अनुराग पाण्डेय और एसडीओपी मऊगंज ने स्वयं गुरुवार की रात इस गश्त की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकड़े द्वारा वारंटियों,आदतन अपराधियों को चेक किया गया और अलग अलग जगहों पर दबिश देकर वर्षों से फरार 07 वारंटियों में से संतोष उर्फ लाल सोनी निवासी बहुती,अच्छे लाल साकेत निवासी दुवगवां कुर्मियांन, रंजन कोल निवासी अतरैला, सोनू मुड़हा निवासी चाक मोड़ मुड़हान टोला मऊगंज, सुनीता साकेत निवासी दुवगवां कुर्मियान,मोलई कोल निवासी अतरैला,दीपक पटेल निवासी पटेहरा इन सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
हालाकि मऊगंज जिले में अनैतिक राजनीतिक दखल मुक्त होकर यह अभियान कितने दिनों तक प्रभावी ढंग से चलता रहेगा पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती है ऐसे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।