नगर प्रतिनिधि, रीवा
रीवा पुलिस ने गुरुवार को नशा तस्करों की बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में यूपी के बड़े नशे कारोबारी सहित रीवा के आरोपी भी शामिल हैं। नारकोटिक्स टीम और चाकघाट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो फोर विलर गाडिय़ों से 3 लाख कीमत की 16 पेटी नशीली कप सिरप बरामद की है। साथ ही मौके से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इस काम के लिए नशे के सौदागरों ने पुलिस लिखे वाहन का प्रयोग किया। चाकघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल यह खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी रीवा ने किया। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि रीवा जोन के आईजी द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध विशेष अभियान की कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने जब यूपी से आ रही दो कारों को टोल प्लाजा पर पकड़ा तो 16 पेटी नशीली कफ सिरप की खेप बरामद हुई। आरोपी प्रयागराज से नशे की खेप लाकर रीवा में फुटकर सप्लाई करते थे। जिससे नशे की फुटकर व्यापारियों को नशीली कप सिरप आसानी से मिल जाती थी। लगातार नशे की चेन को तोडऩे का काम किया जा रहा है। अभी चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि आईजी श्री शिकरवार के सख्त निर्देश के बाद ऐसे पुलिसकर्मी भी गांजा और शराब की खेप को पकडऩे में जुट गये हैं जो जिनका कभी गांजा और कोरेक्स के माफिया दाना-चारा बने हुए थे। ऐसा नहीं है कि इन पुलिसकर्मियों को अपनी घटती कमाई पर कोई अवशोष नहीं है लेकिन इन्हें यह भी पता है कि अगर नशा माफियाओं से थोड़ा भी यारी निभाये तो नौकरी का जाना पक्का है। यह माना जा रहा है कि अगर इसी तरह पुलिसकर्मी कुछ दिनों तक नशा माफियाओं से अपनी दूरी बनायें रखेंगे तो जिले में नशाखोरी कम हो जायेगी।