Headlines

आबकारी विभाग की टीम द्वारा 289450 रूपये की शराब जप्त

शराब के धरपकड़ की कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हडक़म्प
मऊगंज में आये दिन दबोचे जा रहे शराब और गांजा माफिया
कार्यवाही के दौरान आरोपी के रूप में कई महिलाओं का नाम शामिल

नगर प्रतिनिधि, रीवा

इन दिनों मऊगंज जिले में अबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी है आबकारी विभाग की टीम ने पिछले एक सप्ताह में कई बड़ी कार्यवाही की है वही अवैध मदिरा के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। वहीं जिले में शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं महुआ शराब बनाने पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है साथ ही ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही भी की जा रही है। अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम-पतुलखी मे राजेश प्रजापति के रिहायशी मकान से 580किलोग्राम महुआ लाहन तथा 7लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम-बधैया मे कुसुम कली साकेत के रिहायशी मकान से 580किलोग्राम महुआ लाहन तथा 5लीटर हाथ भट्टी मदिरा,प्रेमबती साकेत के रिहायशी मकान से560किलोग्राम महुआ लाहन, ललई साकेत के रिहायशी माकान से 24पाव देशी प्लेन मदिरा,ग्राम-गडऱा मे अशोक साकेत के रिहायशी मकान से560किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम-महौता मे सुरेंद्र जायसवाल के रिहायशी मकान 540 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम हटवा चक नं-1 मे जीतेन्द्र सिंह के रिहायशी माकान से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा,ग्राम हर्दिहा मे कृष्णा साकेत के रिहायशी माकान से 21 पाव देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार आज 8प्रकारणों मे 2820किलोग्राम महुआ,17लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 70पाव देशी प्लेन मदिरा,जप्त कर म?प्र0आबकारी अधिनियम 34(1)(क)(च) के प्रकरण कायम किये गए जिसकी अनुमति कीमत-289450रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला, शुभम द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *