Headlines

गांजा कारोबारी पर पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर का वज्रपात 2 क्विंटल 10 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आईजी के सख्त निर्देश और नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही पकड़ में आने लगे गांजा माफिया

नगर प्रतिनिधि, रीवा

आईजी रीवा जोन महेंद्र सिंह सिकरवार एवं डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्रीमती रसना ठाकुर द्वारा नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु समस्त थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पांडेय, एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लौर उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सउनि अजय पांडेय एवं पुलिस टीम शाहपुर ने दक्षता व कार्य कुशलता का परिचय देते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्कर को दो कुंतल 10 किलो गांजा करीबन 55 लाख रुपए के मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना शाहपुर पुलिस को 26.8.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राज लाल यादव निवासी खोढवानी थाना शाहपुर जिला मऊगंज ने अपने कच्चे रहायसी मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखे हुए हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राज लाल यादव पिता मंगल यादव निवासी खोढवानी थाना हनुमना जिला मऊगंज के मकान पर रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान से दो कुंतल 10 किलो गांजा कीमत लगभग 55 लाख अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 263/ 24 धारा 8,20 बी, 25 एनडीपीएस एक्ट 111 बीएनएस 2023 के तहत अपराध कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राजलाल यादव पिता मंगल यादव निवासी खोढवानी थाना शाहपुर जिला मऊगंज एवं रामाश्रय यादव पिता राजलाल यादव निवासी खोढवानी थाना शाहपुर जिला मऊगंज है ।एक आरोपी रवि जायसवाल पिता भुवर जायसवाल निवासी बढ़ैया थाना हनुमना फरार चल रहा है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर मय स्टाफ उपनिरीक्षक अनंत विजय सिंह थाना हनुमना, थाना शाहपुर के सउनि अजय पांडेय ,सउनि यूं बी सिंह, आर 132 अंकित सिंह, आर119 विवेकानंद यादव चौकी खटखरी से आर 46 सुमित कुमार, आर 100 विवेक कुमार, आर 136 आकाश पनिका,आर सूरज तिवारी पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी अवैध नशा कारोबारी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।
पुलिस के अभी तक सूचना सूत्र कमजोर थे या मिल रही थी मोटी रकम
पुलिस कब सच बोलती है,,कब अपना आचरण परोसने लगे यह बड़ा गूढ़ रहस्य है, जब तक आमदनी हासिल करते हैं तब तक म्यांयू करते हैं जैसे ही अधिकारी बदले, तो भी नये अधिकारी की खुशामद भरी उपलब्धि जताने के लिए पाले गये बकरे की ही बलि दे दी जाती है, मऊगंज जिले में अब गांजा का खजाना एक सप्ताह से मिल रहा है, आई जी के मार्ग दर्शन में काम करने लगे, लेकिन एक सबाल उठता है कि मऊगंज जिले की एस.पी. रसना ठाकुर के आने के साथ वही थाना प्रभारी एवं सूचना सूत्र जो शून्य थे, मुखबिर मुंह में मास्क लगाकर बैठे थे अचानक मुखबिर,, एवं सूचना सूत्र सक्रिय हो गए और गांजा कोरेक्स का भंडारण मिलने लगा, तो क्या नशे को बढ़ते कारोबार एवं मेडिकल नशे, मादक पदार्थों के नशे को काबू करने में रीवा एस पी विवेक सिंह,, एवं मऊगंज एसपी बीरेंद्र जैन का सूचना स़ूत्र कमजोर थे? या फिर अब आईं. जी. महेंद्र सिंह सिकरवार व्यवस्था में बायपास सर्जरी करते हुए कानून व्यवस्था का संचालन खुद ही संभालने लगे हैं, एस पी शून्य हो रहें हैं? सच्चाई क्या है यह विभाग की अंदरूनी व्यवस्था है परन्तु जहां गांजा का खजाना मिल रहा वह कोई धंधा या भंडारण पहली तो नहीं किया गया होगा,न ही दो दिन पहले ही कोई लाकर रखा होगा, जो बदलाव की परिस्थितियों को भांपते हुए कुछ उपलब्धियां हासिल करने का खेल किया जाना प्रतीत होता है, रीवा जिले में कोरेक्स, शराब की पैकारी, एवं गांजा की सप्लाई बहुत तेजी से होती है तथा गांजा एक ऐसा मादक पदार्थों में है जिसे गांव में धुएं के रूप में सर्वाधिक पिया जाता है, पुलिस अगर पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुटे जो गांजा तस्करी के मामले में जेल में लंबे समय तक रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *