एक ट्रक में भरा था मोबिल ऑयल, फैल गया पूरी सडक़ में, पुलिस ने कराया साफ
तीनों ट्रक रीवा से जा रहे थे प्रयागराज की ओर, एक का हो गया था ब्रेक फेल, जिसकी वजह से हुआ हादसा
विशेष संवाददाता, रीवा
दुर्घटना को लेकर सोहागी पहाड़ एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। ढलान में एक ट्रक का ब्रेक फेल हुआ तो वह स्पीड से जाकर पीछे से दूसरे ट्रक को ठोकर मारी, इसी चक्कर में तीसरा भी फंस गया। तीनों ट्रक पलट गए। जिससे पहाड़ में यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने घंटे मशक्कत की तब कहीं जाकर यातायात बहाल हो सका।
घटना रविवार की देर रात होना बताया गया है। इस हादसे में चार लोग घायल हुए जो ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर थे। रात में वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घायलों को तत्काल पुलिस ने अपने वाहन से इलाज हेतु सीएससी में दाखिल कराया। पूरे दुर्घटना का कारण एक ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया गया है।
बताया गया है कि एक के बाद एक टक्कर के चलते तीन ट्रक अनियंत्रित होकर गुलाटी मार बैठे । तीनों ट्रक रीवा से प्रयागराज तरफ जा रहे थे। पहाड़ से उतरते समय एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह काफी स्पीड में नीचे उतरते हुए सामने चल रहे दूसरे ट्रक को ठोकर मारा। दूसरा ट्रक सामने चल रहे तीसरे ट्रक से भिड़ गया। तीनों ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ में पलट गए जिससे आवागमन रुक गया था। ड्राइवर उसके अंदर ही फंस गए थे। रात में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि तीनों ट्रक के ड्राइवर के अंदर फंसे हुए थे। पुलिस ने रात में उनको आसपास के लोगों की सहायता के बाद बाहर निकाला। कुल 4 घायलों को आनन-फानन में उपचारार्थ अस्पताल भेजा गया। एक ड्राइवर को काफी ज्यादा चोट आई है उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया , जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि सोहागी पहाड़ में बीती रात दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्पाट में पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत उनको उपचारार्थ अस्पताल भेज दिया गया।
सडक़ में फैल गया था आयल, फायर बिग्रेड मंगवाकर डलवाया पानी
रात में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला एक टैंकर था जिसमें आयल भरा थ। दुर्घटना के उपरांत उसका आयल गिरने लगा और पूरी सडक़ में फैल गया। आयल में आग लगने का अंदेशा था जिसी वजह से पुलिस ने रात में फायर बिग्रेड को बुलवाया गया । उससे पूरे सडक़ में पानी डलवाया, जिससे आयल मे आग न लगे और वह बह जाये। कुछ स्थानीय लोग आयल लूटने भी पहुंच गए थे , लेकिन पुलिस के पहुंचने से उनके इरादे पूरे नहीं हो पाए।