Headlines

नकली चाँदी बिक्री कर जेवर लेने वाले आरोपी नीरज सोनी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवेंद्र‌ तिवारी

पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेन्द्र सिंह बघेल के दिशा निर्दशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही

घटना का विवरण– दिनांक 24.08.2024 को फरियादी विवेक सोनी पिता स्व0 भीमसेन सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती वार्ड क्रमांक 18 थाना कोलगवाँ जिला सतना (म0प्र0) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 23.07.2024 को नीरज सोनी निवासी जबलपुर द्वारा चाँदी की कच्ची सिल्ली जिसके चारो कोनो मे चाँदी रहती थी लेकिन बीच अन्य धातु रहती थी जो मेरी दुकान से टंच कार्यवाही करवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर संतोष सोनी निवासी हनुमान चौक की दुकान से सिल्ली देकर चालीस हजार के जेवरात पायल बिछिया ले गया था बाद मे संतोष सोनी द्वारा उक्त सिल्ली की टंच कार्यवाही बीच से कराने पर अन्य धातु का होना पाया गया था। दिनांक 24.08.2024 को पुनः नीरज सोनी चाँदी की सिल्ली को टंच कराने आया था। जिस पर थाना मे अपराध धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी नीरज सोनी पिता शेर सिंह वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ओमनगर चमुडाय कालोनी गात्री तपोभूमि थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा (उ0प्र0) हाल हुकुम सिंह का किराए का मकान महराजपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता– नीरज सोनी पिता शेर सिंह वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ओमनगर चमुडाय कालोनी गात्री तपोभूमि थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा (उ0प्र0) हाल हुकुम सिंह का किराए का मकान महराजपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर

जप्त मशरुका- एक अदद कच्ची चाँदी की सिल्ली
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सतना शंखधर व्दिवेदी, सउनि विनोद रैकवार, आरक्षक नेताम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *