Headlines

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में रीवा बना विजेता

शिवेंद्र तिवारी

राज्य स्तरीय दो दिवशीय कबड्डी प्रतियोगिता में
विद्यालय प्रतियोगिता 23 से 25 तक देवास जिले मे आयोजित की गईं थी जिसमे रीवा संभाग की बालक वर्ग मे बंदना विकास विद्यालय इटौरा रीवा ने इंदौर को फाइनल मैच में 5 अंक से पराजित करके विजेता बनी इसी इसी प्रकार बालिका वर्ग में बंदना विकास विद्यालय इटौरा रीवा ने भोपाल संभाग की रायसेन विद्यालय को 21 अंक से पराजित करके विजेता बना राज्य शासन ने प्रथम आने वाली टीम को 3 लाख रूपये जबकि द्वितीय आने वाली टीम को 2 लाख रूपये एवं तृतीय आने वाली टीम को 1 लाख रूपये देने की घोषणा की है इस अवसर पर शीलाध्वज सिंह एवं विनोद सिंह के मार्गदर्शन में कोच गिरीश पटेल एवं नीरज पटेल के निर्देशन में दोनो वर्गों में रीवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस पर जिला कीड़ा अधिकारी चंदन सिंह एवं विकासखंड कीड़ा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह, उपसंचालक केपी तिवारी, सहायक संचालक खेल किरण अबस्ती जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता संयुक्त संचालक एस के त्रिपाठी पूर्व संभागीय कीड़ा अधिकारी आई पी तिवारी एवं पूर्व जिला कीड़ा अधिकारी ओ पी दुबे आदि लोगों ने दोनो विजेता टीमों को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित किया है !
रीवा संभाग की उमा दत्त विद्यालय ढेकहा ने बालक वर्ग में उज्जैन से 10 अंको से पराजित हो गई ! अगर पराजित ना होती तो तीसरे स्थान के लिए खेलने का मोका मिल सकता था उमा दत्त विद्यालय के कोच आयुष मिश्रा एवं अभय शुक्ला रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *