शिवेंद्र तिवारी

सिरमौर जनपद के ग्राम पंचायत शाहपुर का हाल
सिरमौर जनपद के ग्राम पंचायत शाहपुर में पदस्थ रोजगार सहायक हमेशा से पंचायत से नदारत रहने को लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरमौर से शिकायत की गई है हाल में चल रही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने से पात्र हितग्राहियों वंचित है। हजारौ की आबादी पर फर्क पड़ रहा है अक्सर पंचायत से गायब रहने अब ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है रोजगार सहायक के ग्राम पंचायत में नही आने से जहां शासन की महत्वपूर्ण योजना में किसी हितग्राही का रिकार्ड लेना दूर की बात पंचायत में ताला बंद रहता है ई केवसी के साथ ही विधवा पेंशन,किसान सम्मान निधि ,स्वच्छता एवं खाद्यान रिकार्ड फीड नहीं किया जाता है पंचायत के चक्कर लगा-लगाकर हितग्राही परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर शाहपुर सरपंच एवं पंचायत सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरमौर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही को मांग किए है ऐसी कई पंचायत है जहा रोजगार सहायक घर बैठे मानदेय लिया जा रहा है