नगर प्रतिनिधि, रीवा
रीवा-प्रयागराज हाईवे के सोहागी में शुक्रवार सुबह सडक़ हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया। घटना में महिला की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची सोहागी पुलिस घटना की जांच कर रही है। सोहागी थाना प्रभारी पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि सोहागी थाना प्रभारी पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक महिला का नाम कैलाश कुमारी शुक्ला (70) है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ही ट्रक छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि सोहागी पहाड़ की रोड इन दिनों २ फड़ में बंट चुकी है। रोड नाले के रूप में परिवर्तित हो रही इसके बावजूद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है लोगों का कहना है कि अगर समय रहते रोड का सुधार कार्य नहीं कराया गया तो आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं घटित होती रहेंगीं।