Headlines

लोकायुक्त में फंसे पटवारी की मनमानी से त्रस्त है लोग, जांच की उठी मांग

मामला सिंगरौली से जुड़ा हुआ, दर्जनों लोग आए रीवा संभाग आयुक्त को ज्ञापन

विशेष संवाददाता, रीवा

शुक्रवार को सिंगरौली जिले के लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग एक पटवारी और एक शिक्षक की शिकायत लेकर रीवा संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सोपा तथा दोनों कर्मचारियों की मनमानी के बारे में आयुक्त को अवगत कराया।
इस दौरान बताया गया है कि सिंगरौली जिले की भू अर्जन शाखा कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली में पदस्थ पटवारी विनय जौहरी एवं सुरेंद्र चौबे की कार्यप्रणाली से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।
यह भी बताया गया है कि बिलौजी पटवारी हल्का तहसील सिंगरौली में पदस्थ रहे विनय जोहरी को 3 साल पहले लोकायुक्त संगठन ने ट्रैप किया था जिसका मामला न्यायालय सिंगरौली में विचाराधीन है। इसी प्रकार मूल पद शिक्षक के रूप में काम करने वाले सुरेंद्र चौबे ने अपना अटैचमेंट भू अर्जन शाखा में करा रखा है। राज्य शासन की नियमावली में भी यह स्पष्ट है कि अगर किसी कर्मचारी पर बाद आरोप लगा है तो उसे महत्वपूर्ण कार्य में सलंग्नित नहीं किया जा सकता। शिक्षकों के मामले में स्पष्ट है कि उनसे शिक्षा के अलावा और कोई कार्य नहीं लिया जा सकता। लेकिन दोनों कर्मचारी अपने रसूख के दम पर वहां अपने आप को अटैच कराकर रखे हुए हैं। इस संबंध में मयंक कुमार, विष्णु कुशवाहा, आनंद दुबे, विवेक शर्मा एवं रामानुज आदि ने आयुक्त को बताया कि उक्त दोनों कर्मचारी मिलकर भू अर्जन शाखा में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हैं तथा आमजन को परेशान करके रखे हुए हैं। सिंगरौली जिले के सबसे बड़े कोल ब्लॉक धिरौली एवं बंधा कोल ब्लॉक का कार्य इन दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों के ही भरोसे है। जिसमें व्यापक भ्रष्टाचार कर इन दोनों के द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है और अनैतिक तरीके से डिमांड की जाती है। ज्ञापन देते हुए लोगों ने कहा है कि अगर इन दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया जाता तो वह अनशन प्रदर्शन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *