Headlines

नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज की कुर्सी खतरे में

नगर परिषद अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को दिया गया आवेदन
15 पार्षदों में से 13 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने में जताई सहमति
अविश्वास प्रस्ताव लाने में भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टी के पार्षद हैं शामिल

नगर प्रतिनिध, रीवा

मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष का निर्वाचन अगस्त 22 को हुआ था जिसका आज दो वर्ष पूरा हो चुका है नगर पालिका अधिनियम 1961 के चतुर्थ संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 43 ( का ) के आधीन उल्लेखित शर्तों के आधार पर अध्यक्ष नगर पालिका के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हेतु पार्षदों का सामूहिक आवेदन प्रस्तुत किया गया है वर्तमान समय में निर्वाचित पार्षदों की संख्या दो तिहाई से अधिक पार्षद अध्यक्ष को पद से हटाने के पक्ष में है दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सभी पार्षदों ने उपस्थित होकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को आवेदन दिया है जिसमें स्पष्ट तौर पर मांग की गई है कि नगर पालिका अध्यक्ष बृजवासी पटेल को हटाने की दिशा में प्रस्तावित आवेदन स्वीकार किया जाए और अविश्वास प्रस्ताव की मंजूरी दी जाए दावा किया गया है कि नगर परिषद अध्यक्ष के पास निर्धारित संख्या से कम पार्षदों का समर्थन प्राप्त है जिस कारण से अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई की जा सकती है उपस्थित 13 पार्षदों ने हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा किया है अविश्वास प्रस्ताव लाने की दिशा में भाजपा पार्टी से 09 पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी से 04 पार्षद सामिल है जबकि नगर परिषद में कुल 15 पार्षद है सभी पार्षदों ने प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल पर दो वर्षों में भ्रष्टाचार और मनमानी तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की दिशा में अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई है वही अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर की अनुपस्थिति में एवं अवकाश होने की दिशा में आवेदन की सुनवाई मंगलवार को की जाएगी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद अध्यक्षों के संबंध में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर घोषणा की गई है जिसमें तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा किन्तु कलेक्टर मऊगंज का निर्णय क्या होता है इस बीच पार्षदों का दो वर्ष का वनवास पूर्ण हुआ काफी दिनों से नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल पर भ्रष्टाचार और मनमानी तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया जा रहा था पूर्व में बृजवासी पटेल कांग्रेस पार्टी से पार्षद हुए थे और अध्यक्ष बने किंतु भाजपा में इस बात के लिए शामिल हुए थे कि मऊगंज का विकास करना है किंतु विकास ऐसा हुआ कि 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *