Headlines

चौकी की पुलिस सो गई, हथकड़ी खिसकाकर आरोपी फुर्र

नगर प्रतिनिधि, रीवा

बाइक चोरों से आमजन ही नहीं पुलिस भी परेशान है, आये दिन बाइक चोरी की घटना होती है और पुलिस चोरों की धर पकड़ कर वाहवाही लूटती है। ताजुब की बात तो यह है कि ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा और पुलिस चोरो को हथकड़ी लगाकर खर्राटे लेने लगी।
पहरेदारों के सोने का फायदा उठाते हुए आरोपी पुलिस की हथकड़ी खोल कर नौ दो ग्यारह हो गया। यह मामला गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चौकी का है जहां एएसआई विमल सिंह एंव आरक्षक पवन सत्यार्थी की लापरवाही से दो बदमाश चौकी से भाग निकले। घटना को पुलिस दिन भर छुपाती रही और दबे पांव फरार बदमाशों की तलास करती रही, लालगांव पुलिस की इस करतूत की भनक आला अधिकारियों को जा लगी तो एसडीओपी मनगवां पुलिस चौकी लालगांव जा धमके।
एसडीओपी को देखते ही चौकी के पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये और सभी अपनी-अपनी सफाई देने लगे। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व चौकी क्षेत्र के ग्राम पुरवा से बिंदू सिंह सहित एक अन्य की बाइक चोरी हो गई थी। घटना की शिकायत पीडि़तो ने चौकी में वैभव सिंह पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज करवाई। इतना ही नहीं पीडि़त लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए चोरी के आरोपी वैभव सिंह को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया था। जो बीती रात एएसआई विमल सिंह एंव आरक्षक पवन सत्यार्थी की आंखों में धूल झोंकते हुए चौकी से भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये बाइक चोर से लालगांव पुलिस ने पूछतांछ के दौरान कई बाइक चोरी किये जाने की जानकारी एकत्रित की थी। उसी की निशानदेही में चौकी पुलिस 18 अगस्त को नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर में एक बाइक भी बरामद की थी जिसे नागौद थाना में सुरक्षार्थ रखवा दिया था। दूसरे दिन रक्षा बंधन का पर्व आ जाने से पुलिस स्थानीय व्यवस्था में लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चोरी के संदेही वैभव सिंह को लेकर 20 अगस्त को फिर से चोरी की बाइक बरामद करने उसकी निशादेही में जाने की योजना बना रहीथी। जिस पर रात्रि ड्यटी पर रहे दो पुलिस कर्मी खराटे मार कर पानी फेर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *