एसडीएम की कार्यवाही से कर्मचारियों में मचा हड़कंप,गौरा एवं रीठी पंचायत के रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक एवं 2 सचिवों एवं 9 रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी की गई
✍️ शिवेंद्र तिवारी

आज दिनांक 13.08.024 को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में एसडीएम डॉ अनुराग तिवारी तहसील क्षेत्र के पटवारी,सर्वेयर,सचिव रोजगार सहायक, सीएचसी प्रभारी की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व अभियान में चल रहे ई केवाईसी नामांतरण एवं नक्शा तरमीम के संबंध में जानकारी ली और कर्मचारियों को शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए राजस्व महा अभियान के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 सचिव एवं 9 रोजगार सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत समय में जवाब चाहा गया है वही लगातार बैठकों में शामिल न होने वाले 2 रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव जिला पंचायत रीवा के लिए भेजा गया है।
नोटिस पाने वाले सचिव एवं रोजगार सहायकों के नाम
नोटिस पाने वाले सचिवों में ग्राम पंचायत सचिव नरःहा प्रदीप कुमार मिश्रा बदवार सचिव रामराज पटेल रोजगार सहायकों में ग्राम पंचायत पुरास श्रवण कुमार तिवारी ग्राम पंचायत चौड़ियार सुनील द्विवेदी ग्राम पंचायत अमिरती दिलीप पटेल ग्राम पंचायत जरहा सविता पांडे ग्राम पंचायत नर्रहा अर्चना द्विवेदी ग्राम पंचायत बरशैता रूपाली मिश्रा ग्राम पंचायत डढ़वा निमिता तिवारी ग्राम पंचायत बदवार भूपेंद्र पटेल इत्यादि को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है एवं ग्राम पंचायत गौरा के रोजगार सहायक कमलेश पटेल एवं ग्राम पंचायत रीठी के रोजगार सहायक अमर सिंह पटेल को सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा को भेजा गया।
एसडीएम का क्या कहना है
जब इस संबंध में एसडीएम डॉक्टर अनुराग तिवारी से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान में जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आज की समीक्षा बैठक में 2 रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा को भेजा गया है एवं 2 सचिव एवं 9 रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर नियत समय में जवाब मांगा गया है।