Headlines

कोई मिल गया…… राकेश रोशन ने पहले इस फिल्म का नाम रखा था कोई तुमसा नहीं। फिर उन्होंने इसका नाम रखा कैसा जादू किया। लेकिन इन दोनों ही नाम से वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। आखिरकार उन्होंने इस फिल्म का नाम रखा कोई मिल गया।

शिवेंद्र तिवारी

शायद प्रीति जिंटा की रियल लाइफ से प्रेरित होकर इस फिल्म का एक सीन तैयार किया गया था। ये वो सीन था जब एलियन पहली दफा धरती की तरफ आते हैं और उस चक्कर में रोहित के पिता की कार का एक्सीडेंट हो जाता है। उस एक्सीडेंट में रोहित के पिता की मृत्यु हो जाती है। और उसकी मां चोटिल हो जाती है। प्रीति जिंटा जब 13 साल की थी तब ऐसा ही कुछ उनके माता-पिता के साथ हुआ था। बस एलियन नहीं थे। वरना उनके पिता की कार का भी एक्सीडेंट हो गया था और उस एक्सीडेंट में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जबकी प्रीति की मां घायल हो गई थी।

आज कोई मिल गया फिल्म को रिलीज़ हुए 21 साल पूरे हो गए हैं। 08 अगस्त 2003 के दिन कोई मिल गया रिलीज़ हुई थी। चलिए, इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां जानते हैं। अगर ये कहानियां आपको पसंद आएं तो इस लेख को लाइक व शेयर अवश्य कीजिएगा। विंध्य भारत लाइव को फॉलो ना किया हो तो फॉलो भी कर लीजिएगा। क्योंकि समय-समय पर विंध्य भारत लाइव पर कुछ ऐसी जबर फिल्मी जानकारी आती हैं जो आपको और कहीं नहीं मिलने वाली। तो चलिए, लेकर प्रभू का नाम। करते हैं कुछ काम।

कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक एक मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चे के किरदार में दिखे हैं। एक ऐसा बच्चा जो बड़ा तो गया है। लेकिन उसकी बुद्धि का विकास नहीं हो सका है। ऋतिक की आंखें भी कमज़ोर हैं। गौर करने लायक बात ये है कि ऋतिक ने कोई मिल गया फिल्म में जो आंखों का चश्मा पहना है वही चश्मा उन्होंने कहो ना प्यार है फिल्म में भी पहना था। लेकिन उस फिल्म में वो स्टाइलिश दिखे थे। कहो ना प्यार है फिल्म में जो न्यूज़ीलैंड वाला ऋतिक है वो ऐनक पहनता है। यानि ऋतिक ने इन दोनों फिल्मों में एक ही ऐनक का इस्तेमाल किया है। कहा जाता है कि कहो ना प्यार है फिल्म से पहले ऋतिक ने ऐनक के लिए काफी माथापच्ची की थी। उन्होंने कई सारी ऐनकें ट्राय की थी। लेकिन उन्हें कोई पसंद नहीं आई। आखिरकार उन्होंने कहो ना प्यार है वाली ऐनक ही कोई मिल गया में भी पहनने का फैसला किया।

ऋतिक रोशन पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक ही फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर क्रिटिक, दोनों खिताब जीते। कोई मिल गया फिल्म के लिए 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ऋतिक को ये दोनों खिताब मिले थे। ऋतिक के बाद ये कमाल किया था अमिताभ बच्चन जी ने और फिर रणबीर कपूर ने। बच्चन साहब को ब्लैक फिल्म के लिए एक ही फिल्मफेयर अवॉर्ड में ये दोनों खिताब मिले थे। जबकी रणबीर कपूर को रॉकस्टार के लिए ये दोनों खिताब एक ही फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दिए गए थे।

राकेश रोशन ने पहले इस फिल्म का नाम रखा था कोई तुमसा नहीं। फिर उन्होंने इसका नाम रखा कैसा जादू किया। लेकिन इन दोनों ही नाम से वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। आखिरकार उन्होंने इस फिल्म का नाम रखा कोई मिल गया। इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने जो किरदार निभाया है उसके लिए भी राकेश रोशन पहले ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे। उन्होंने जब ऐश्वर्या से इस फिल्म के बारे में बात की तो शुरुआत में तो उन्होंने भी इस फिल्म में काम करने में दिलचस्पी दिखाई थी। मगर बाद में जाने क्यों, ऐश्वर्या ने ये फिल्म छोड़ दी। और उनकी जगह ली प्रीति जिंटा ने।

कोई मिल गया फिल्म की दो एंडिंग शूट की गई थी। पहली एंडिंग में दिखाया गया था कि जादू जब अपनी दुनिया में लौटता है तो वो ऋतिक को दी गई सारी स्पेशल पावर वापस ले लेता है। लेकिन ये एंडिंग राकेश रोशन को सैटिसफैक्ट्री नहीं लगी। उन्होंने इसे बदल दिया और वो एंडिंग शूट की जो इस फिल्म में हमने देखी है। क्योंकि राकेश रोशन ने उसी वक्त तय कर लिया था कि उन्हें इस फिल्म का सीक्वल बनाना है। इसलिए पहले वाली एंडिंग उन्हें पसंद नहीं आई थी।

राकेश रोशन ने कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक के पिता का किरदार कई कलाकारों के मना करने के बाद निभाया था। दरअसल, राकेश रोशन ने अनिल कपूर और ऋषि कपूर से ऋतिक के पिता का किरदार निभाने की बात की थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। और ये ऋषि कपूर थे जिन्होंने राकेश रोशन को सलाह दी थी कि ऋतिक के पिता का किरदार आपको खुद निभाना चाहिए।

शुरुआत में राकेश रोशन को यकीन नहीं था कि रेखा ऋतिक की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार होंगी। इसलिए राकेश रोशन ने रेखा जी को एक दिन अपने घर बुलाया और उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनाई। और फिर राकेश रोशन ने रेखा से स्क्रिप्ट पर उनका ऑपिनियिन देने को कहा। रेखा जी इस कहानी से इतना प्रभावित थी कि उन्होंने खुद ही राकेश रोशन को ये पेशकश दी कि ऋतिक की मां का किरदार वो निभाना चाहेंगी। इस तरह राकेश रोशन का काम बन गया।

कोई मिल गया फिल्म की कहानी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से और खूबसूरत कस्बे कसौली के ईर्द-गिर्द घूमती है। राकेश रोशन ने कसौली टाउन में शूटिंग करने के लिए वहां के मेयर से स्पेशल परमिशन ली थी। और फिल्म में जो आपने वो दृश्य देखा था जिसमें एलियन्स के आने पर पूरे कसौली टाउन की बिजली गायब हो जाती है, उसके लिए भी राकेश रोशन ने मेयर से परमिशन ली थी। यानि इस सीन के लिए पूरे कसौली टाउन की बिजली सप्लाई थोड़ी देर के लिए काटी गई थी।

#koimilgaya #koimilgaya2003 #HrithikRoshan #PreityZinta #Jadoo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *