Headlines

आदिम जाति जनजाति छात्रावास का अधीक्षक निलंबित छात्रावास के छात्र खराब खाना की समस्या को लेकर रात को घेरे थे कलेक्ट्रेट

कलेक्टर के न मिलने पर छात्र जा धमके सिविल लाईन थाना, टीआई को सुनाई अपनी समस्या
कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सोमवार की रात्रि भोजन में कीड़ा मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आदिम जाति जनजाति बोदाबाग छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा कर दिया। कलेक्टर के न मिलने पर सिविल लाईन थाना पहुंच गये और छात्रावास अधीक्षक खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए अड़े रहे। जैसे ही इस मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी कलेक्टर द्वारा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय व हुजूर तहसीलदार को मौके पर भेजा। उक्त अधिकारी छात्रों की समस्याओं से रू-बरू होते हुए उनकी हर समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिये तब कहीं जाकर छात्र शांत हुए। छात्रों की शिकायत पर जब छान-बीन की गई तो छात्रावास के अधीक्षक को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर के निर्देश में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
छात्रावास में रहने वाले छात्रों के हंगामे के संबंध में जैसे ही कलेक्टर को जानकारी मिली तो उनके द्वारा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा तहसीलदार हुजूर को भेजा गया। जहां उक्त दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों की समस्याओं से रू-बरू होते हुए उनके हर समस्यओं का समाधान करने का आश्वासन दिये साथ ही छात्रों को खाना मंगवाकर स्वादिष्ट खाना खिलाया गया तब कहीं जाकर छात्र छात्रावास के लिए वापस हुए।
छात्रों के सामने हैं कई समस्याएं
अपनी समस्या को लेकर थाना पहुंचे छात्रों ने बताया कि चावल में सूड़ा तथा सब्जी में कीड़े खाने में मिलते हैं साथ ही दोषित पानी पीने को मिलता है जिसके चलते छात्रावास के छात्रों के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा है और त्वचा संबंधी बीमारियों से छात्र ग्रसित हो रहे हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि छात्रावास में म‘छरों की भरमार है। छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास के अधीक्षक छात्रों की समस्याओं को लेकर कभी गंभीर नहीं देखे जाते।
पैदल पहुंचे कलेक्ट्रेट
सोमवार की देर रात छात्रावास के छात्र खराब तथा कीड़ा युक्त खाना दिये जाने के साथ-साथ अपनी अन्य समस्याओं को लेकर पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंच गये और वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिये। कलेक्ट्रेट में जब कलेक्टर नहीं मिली तो छात्र सिविल लाईन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अधीक्षक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए अड़ गये।

कलेक्टर ने लापरवाह अधीक्षक को किया निलंबित
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास बोदाबाग रीवा के अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय जिला संयोजक कार्यालय रीवा रहेगा। श्री शर्मा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होंगे। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। शिकायतों की तहसीलदार हुजूर द्वारा जाँच कराई गई जिसमें छात्रावास में कई गंभीर अनियमितता पाई गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। बोदाबाग छात्रावास के अधीक्षक का प्रभार अस्थायी रूप से राघवेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक जूनियर बालक छात्रावास पडऱा को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *