एसडीआरएफ टीम व बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची
सायकिल से जा रहे दो लडक़े बहे थे पानी के तेज बहाव मेें
विशेष संवाददाता, रीवा
शहर से लगे गांव भटलो में रफ्ता पार कर गांव जा रहे दो बालक तेज बहाव के चक्कर में बह गए लेकिन संयोग यह था कि दोनों को सकुशल बचा लिया गया है।
एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत लाई रंग
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम भटलों में रपटे के ऊपर से तेज बहाव के साथ पानी चल रहा था , वहां से गुजर रहे साइकिल से दो लडक़े तेज बहाव में साइकिल सहित बह गए। जिसमें एक बालक पेड़ पकड़ कर अपनी जान बचा ली और उसी में एक 11 वर्षीय बालक तेज बहाव में पानी में डूब गया, जिसकी सूचना मिलते ही कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह जादौन के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर उक्त बालक की तलाश में जुट गई, करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त बालक को सकुशल निकाला गया व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जिसकी पहचान अंश सोधिया पिता दीपक सोधिया उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम भटलो थाना बिछिया के रूप मे गई। बालकों को बचाने में टीम प्रभारी हरिओम मिश्रा, भूपेन्द्र, सचेंद्र, जाम सिंह, विनोद, महेश आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।