कलेक्टर ने दिए निर्देश- अतिजर्जर भवनों को आगामी तीन दिन में हटा दिया जाय
नगर निगम जोन क्र चार में चिन्हित 24 अतिजर्जर भवनों को गिराया जाएगा
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले के गढ़ क्षेत्र में बाउंड्री वालों की दीवार करने से चार बच्चों की मौत के बाद जर्जर भवनों के मामले में प्रशासन काफी सख्त हो उठा है। इस मामले में कलेक्टर ने एक बैठक ली है और सभी अधिकारियों कर्मचारियों को यह निर्देशित किया है कि जर्जर भवनों के संबंध में वह तत्काल कार्रवाई करें एवं अति जर्जर भवनों को 3 दिन के भीतर जमीदोज कर दे। नगर निगम क्षेत्र रीवा अंतर्गत ऐसे 24 भवन चिन्हित किए गए हैं। जिन पर एक-दो दिन के भीतरी कार्रवाई हो जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित जर्जर व अतिजर्जर भवनों को हटाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र सहित नगरीय निकाय के चिन्हित अतिजर्जर भवनों को आगामी तीन दिन में हटा दिया जाय इसमें कार्यवाही कल से ही शुरू कर दें। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीम भेजकर जर्जर व अतिजर्जर भवनों का चिन्हांकन कर उन्हें हटाने की कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश बैठक में दिये।
कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के चार जोन में चिन्हित 24 अतिजर्जर भवनों को तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम के जोन प्रभारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों के लिये संबंधितों को नोटिस देकर सुधार करवायें अन्यथा उनको हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आरईएस के उप यंत्रियों की टीम भेजकर जर्जर व अतिजर्जर भवनों का चिन्हांकन करायें तथा ऐसी कोई भी संरचना दिखे जिससे जानमाल को नुकसान होने की आशंका हो उनको तत्काल हटवायें। कलेक्टर ने शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को हटाकर मलवा साफ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मुख्यालय में रहें तथा बाढ़ आपदा के समय पूरी सजगता वरतें। नदी, नालों के किनारों की बसाहटों में बाढ़ आपदा से निपटने की व्यवस्थायें दुरूस्त रखें तथा पुर्नवास स्थलों में भी सफाई पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र सहित नगरीय निकायों में अतिजर्जर भवनों को हटाने की जोनवार अब तक की कार्यवाही की जानकारी ली तथा सभी अधिकारियों को अतिवर्षा व आपदा के समय पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये। बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एसडीएम भी जुड़े उन्होंने अपने अनुभाग क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता सहित नगर निगम के अधिकारी, नगर पंचायतों के सीएमओ, उपयंत्री तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।