
भटलो का रपटा पार कर रहे दो बालक बहे, लेकिन बच गए
एसडीआरएफ टीम व बिछिया पुलिस मौके पर पहुंचीसायकिल से जा रहे दो लडक़े बहे थे पानी के तेज बहाव मेें विशेष संवाददाता, रीवा शहर से लगे गांव भटलो में रफ्ता पार कर गांव जा रहे दो बालक तेज बहाव के चक्कर में बह गए लेकिन संयोग यह था कि दोनों को सकुशल बचा लिया गया…