Headlines

नशील कफ सिरप की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवेंद्र तिवारी

पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरी. राजेश पटेल के नेतृत्व में थाना हनुमना क्षेत्र बडकुडा बार्डर हनुमना में नशीले मादक पदार्थ की तस्करी करने वालें अपराधी पर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई जो थाना हनुमना पुलिस ने रेड कार्यवाही में अवैध नशीली कफ प्लास्टिक के झोले में रखकर तस्करी एवं विक्री करने वाले आरोपी को मय कफ सिरप की खेप के साथ पकडक़र न्यायालय पेश किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण : मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्लास्टिक के सफेद रंग के झोला मे अवैध नसीली कफ सीरप की खेप उत्तर प्रदेश तरफ से लेकर हनुमना करबा मे बिक्री करने के उद्देश्य से लेकर जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी हनुमना निरी.राजेश पटेल ने खुद कमान संभालते हुए अपने नेतृत्व में पुलिस टीम का गठत करते हुए थाना हनुमना पुलिस द्वारा उपरोक्त मुखबिर सूचना 7 पर आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना बडकुडा बार्डर मे घेराबन्दी की गई जो एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले लेकर आता दिखा जिसे घेराबन्दी कर आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना अस्थाई चेक प्वाइंट बडकुडा बार्डर के पास पकड़ा गया। जिससे उसका नाम पता व नशीली कफ सिरप के संबंध में पूछताछ की गई जो अपना नाम सीताराम जैसवाल उर्फ मुन्ना पिता भगौती जैसवाल उम्र 55 वर्ष निवासी भेसोड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज जिला मिर्जापुर उ.प्र. का होना बताया एवं उक्त नशीली कफ सिरप को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से खरीदकर हनुमना लाना बताया । उपरोक्त आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका : निरी. राजेश पटेल थाना प्रभारी हनुमना, उप निरी. गोविन्द प्रसाद तिवारी, उप निरी. प्रज्ञा पटेल, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, प्र.आर. राकेश सिंह प्र. आर. अभिषेक मिश्रा आरक्षक शिव कुमार दुबे, सुरेन्द्र प्रताप यादव, विकास सिंह, दिवाकर सिंह, मनीष सिंह पवन साहनी, अजय यादव मनीष पाण्डेय, संतोष बसंल धीरेन्द्र व्दिवेदी, म. आर. सीमा मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *