Headlines

गढ़ हादसे के जिम्मेदार बाउंड्री वाल के मालिक दोनो भाई गिरफ्तार

आपसी विवादों के चलते जर्जर दीवार जस की तस रह गई थी खड़ी

विशेष संवाददाता, रीवा

गढ़ कस्बे मैं हुई हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई और जान लेने वाली जर्जर दीवार के मालिक दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दुर्घटना में चार दुध मुहे बच्चों की जान चली गई थी।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सनराइज पब्लिक स्कूल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक संचालित है इसके संचालक संतोष सिंह द्वारा विद्यालय का संचालन किया जाता है। स्कूल आने जाने के लिए 3-4 फिट चौड़ा रास्ता है। इस मामले में बताया गया है कि यह बाउंड्री बाल रमेश नामदेव पिता जगदीश नामदेव एवं सतीश नामदेव पिता रामनरेश नामदेव के बीच की थी। हिस्सा बंटवारे को लेकर आपसी विवाद के चलते यह जर्जर बाउंड्री बाल एक लंबे अर्से से यथावत मौजूद थी। दोनों परिवार के लोग इस बाउंड्री वॉल पर अपना कब्जा बता रहे थे। विवाद के चलते यह बाउंड्री वॉल गिरे भी नहीं जा रही थी। गत दिवस जब बच्चे वहां से गुजर रहे थे तब यह बाउंड्री वॉल अचानक धसक गई और चार बच्चों की जान चली गई।
पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए प्रथम दृष्टया नामदेव परिवार पर ही मुकदमा दर्ज किया है। इसमें मौके से दो आरोपी रमेश नामदेव पिता जगदीश नामदेव उम्र 54 वर्ष एवं सतीश नामदेव पिता राम नरेश नामदेव उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी गाना थाना गढ़ रीवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में थाना में धारा 125 ए, 106 (1), 290, 105 बीएस के तहत पंजीबद्ध किया गया है। दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । गौरतलब है कि बाउंड्री वाल की कच्ची दीवार गिरने से 6 बच्चे दब गए थे जिसमें चार की मौत हो गई थी वहीं एक अन्य महिला भी घायल थी पुलिस एवं ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी भी जानकारी मिलने के उपरांत तत्काल ही पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *