खंदो में पिकनिक के दौरान अचानक आई बाढ़
नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले में लगातार पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोग इधर-उधर पिकनिक मनाने जा रहे हैं जबकि जिला प्रशासन और रीवा एसपी विवेक सिंह के द्वारा सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया था मगर लोग एंजॉय करने के लिए शहर से दूर जंगल पहाड़ के क्षेत्र की ओर पलायन करते हैं पिकनिक मनाने अपने-अपने घरों से दूर खंदो या पूर्वाफाल जाते है।
खंधो मंदिर का है मामला
ताजा मामला गोविंद गढ़ के खंदो मंदिर का है जहां लोग पिकनिक मना रहे थे तभी अचानक भीषण बारिश के चलते चारों तरफ पानी का बहाव तेज हो गया था नदी नाले सब उफान पर थे वहां से बाहर निकलने का मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका था जिसकी सूचना गोविंद गढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को बीती रात्रि हुई जिसके बाद थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी और थाने की टीम के साथ बारिश में भीगते ही चल दिये बचाव राहत कार्य मे जहा रात्रि 2 बजे तक खंदो में अपने वाहनों से व पैदल लोगों को जंगल के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके घर तक उन्हें पहुंचबाए हैं।
थाना प्रभारी को मिली थी पानी मे फसे होने की सूचना
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताएं कि हमें सूचना मिली खंदो में 2 दर्जन से ज्यादा महिलाएं पुरुष बच्चे पिकनिक मनाने आये है जो बाढ़ में फस गए चारों तरफ पानी भर गया है और आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है जहा कुछ लोगो ने निकलने का प्रयास किया मगर उनकी मोटरसाइकिल पानी मे बह गई।