Headlines

कवि सम्मेलन में बाही काव्य धारा

शिवेंद्र तिवारी


सिरमौर की बेटी आयुषी ने वाइस ऑफ वर्ड कवि सम्मेलन दी प्रस्तुति


बनारस में विराट कवि सम्मेलन के प्रतियोगिता में तहसील सिरमौर अंतर्गत नगर परिषद सिरमौर वार्ड क्रमांक 9 की बेटी ने आयुषी मिश्रा ने वाइस ऑफ वर्ड कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति दी आयुषी
बीएचयू बनारस की छात्रा है जो पढ़ाई के साथ ही कवि सम्मेलनों के बड़े मंचो में कविकारो के बीच कविता कर सिरमौर नगर सहित माता पिता गुरुजनों का नाम रोशन कर रही है हाल में। वाइस ऑफ वर्ड कवि सम्मेलन भाग्य लिया जो पंक्तियां इस प्रकार से है किसी खास दोस्त की कहानी है
और आयुषी की जुबानी है
हां दुनिया कहती जिसे रवानी है
अरे जनाब ये इश्क की ही कहानी है
सोचा कभी तेरे किस्से लिंखू
जो भी लिखूं तेरे हिस्से लिंखू
शुरू प्यार की एक कहानी लिखूं
तुझपे मैं अपनी जुबानी लिंखू
कई फासलों में भी शामें बिताना
की लिख दूं तेरा मोहतरमा बुलाना
बस बातों से मेरी मुझे जान जाना
मेरा रूठ जाना और तेरा मनाना
टहलती सी बातो से रातें बिताना
मेरा जाग जाना तो तेरा सो न पाना कहे तो तेरी हर कहानी लिखूं
तुझपे मैं अपनी जुबानी लिखूं
बहलती सी रातें बदलते से मौसम
लो आना ही था जिंदगी में कोई गम कहीं को तेरा कुछ सहारा हुआ
मेरा जिंदगी से किनारा हुआ
मैं चाहूं तुझे जिंदगानी लिंखू
कहे तो तेरी हर कहानी लिखूं
तुझपे मैं अपनी जुबानी लिंखू
और कहते हैं ना और कहते हैं ना
जहां में हर चीज जरूरी नहीं होती होते-होते भी हर कहानी पूरी नहीं होती सुना है मोहब्बत के रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं
काश हमारे में भी कोई मगरूरी नहीं होती
ख्वाहिश थी तुझे बस पाने की
तू चाहता तो वह अधूरी नहीं होती मेरा भी दिल को समझाना मुकम्मल हो जाता
फ़कत तेरे नाम की कोई कमजोरी नहीं होती
वाइस ऑफ वर्ड कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में भी श्रोतागण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *