Headlines

अब तक नशे के विरूद्ध रीवा पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही 1 करोड़ 22 लाख कीमत की नशीली कफ सिरप सागर से की गई जप्त

सागर में स्थित एक गोदाम में पुलिस रेड के दौरान कोरेक्स सिरप का मिला भंडार
आईजी द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही को दिया अंजाम

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे के कुशल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर डी एस पी उदित मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक नगर पुलिस अधीक्षक रीवा रितु उपाध्याय के कुशल निर्देश में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के बड़ी खेप जिला सागर पकड़ी गई है।
आईजी ने किया था स्पेशल टीम का गठन
रीवा जोन के आईजी द्वारा स्पेशल टीम का गठन नशीली कफ सिरप एवं नशे के अपराध पर विराम लगाने के लिए किया गया था जिस पर महानिरीक्षक द्वारा गठित टीम अपना कार्य बखूबी निभा रही है अब तक की यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नशे के प्रति कार्रवाई है जहां एक करोड़ 22 लाख रुपए की नशीली कफ सिरप बरामद की गई है।
चोरहटा और स्पेशल पुलिस टीम ने की कार्यवाही
यह पूरी कार्रवाई रीवा चोराहता थाने की पुलिस टीम एवं द्बद्द द्वारा गठित टीम के संयुक्त में की गई है स्पेशल टीम और थाना चोरहटा की पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरविंद जैन पिता स्वर्गीय हजारीलाल जैन 64 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड 26 विजय टॉकीज रोड थाना मोती नगर जिला सागर एवं सिटिजन जैन पिता अरविंद जैन उम्र 36 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड क्रमांक 26 विजय टॉकीज रोड थाना मोती नगर जिला सागर को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय विवेचना आईजी के द्वारा स्वयं समीक्षा कर उनके द्वारा गठित टीम को लगातार निर्देश दिए गए थे एसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में टीम को एकत्र कर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई जिसमें पाया गया कि जिला रीवा में सप्लाई की जाने वाली नशीली कफ सिरप का लिंक टाटा फार्मा मेडिकल एजेंसी फॉर्म अरविंद जिला सागर का होना पाया गया है ।
आरोपियों को लिया था रिमांड में
उसके बाद पकड़ें गए दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ में प्राथमिक पहलुओ का विशेष अध्ययन कर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में न्यायालय में पेश कर लिया गया एनडीपीएस की न्यायालय से आरोपी गण को हम राह लेकर जिला सागर में ले जाकर विवेचना में घर से सभी दस्तावेज में महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए गए प्राप्त साक्ष के आधार पर आरोपियों द्वारा बहुत मात्रा में नशीली कफ़ सिरफ़ की तस्करी रीवा के सरगना के माध्यम से रीवा जिले में कराई गई जो आरोपियों की निशान देहि पर भेजी गई टीम के प्रयास से जिला सागर में स्थित गोदाम में रेड कार्रवाई करते हुए बहुत अधिक मात्रा में नशीली कफ सिरप का जखीरा जप्त किया गया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये बताई गई हैं।
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका उप पुलिस अधीक्षक उदित मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक थाना प्रभारी चौराहटा श्रृंगेश सिंह राजपूत, शैल यादव, इंद्रवली सिंह, एएसआई राजेश तिवारी, नीरज सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक केपी सिंह, प्रधान आरक्षक अश्विनी शुक्ला, आरक्षक धनंजय यादव, नीतिश सिंह बघेल, आरक्षक शैलेंद्र दीपांकर, आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक मोहित यादव, आरक्षक उमाशंकर त्रिपाठी एवं साइबर सेल रीवा की टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *