एक बड़ा सपना पूरा हुआ : जनार्दन मिश्रा
रीवा से गोविंदगढ़ नई रेल लाइन बनाने पर रेल मंत्री का आभार जताया
विशेष संवाददाता, रीवा
रीवा के लिए आज शनिवार 3 अगस्त का दिन काफी खास रहा , क्योंकि शनिवार को आज भोपाल से चलकर रीवा एक नई ट्रेन आई है। हालांकि यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में दो दिन ही आएगी और जाएगी , लेकिन जानकार इसका रेगुलर संचालन तय मान रहे हैं। बहरहाल एक नई ओवरनाइट एक्सप्रेस यात्री गाड़ी के आगमन पर आज शनिवार 3 अगस्त को रीवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 01 पर आयोजित समारोह मे सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल, शंकर साहनी, राजीव खंडेलवाल एवं रेलवे अधिकारी में सीपीएम , गति शक्ति यूनिट संजय कुमार सिंह , सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, डीसीएम शशांक गुप्ता द्वारा ट्रेन के रीवा स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आज रीवा के लिए एक बहुत ही खुशी की बात है कि एक बड़ा सपना पूरा हुआ उन्होंने कहा कि रीवा स्टेशन में प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है एवं यात्री गाडिय़ों में वृद्धि की जा रही है। नई ट्रेन रीवा-भोपाल गाड़ी के साथ ही और नई गाडिय़ां रीवा को मिलें, यह जरुरी है।
गाड़ी के रखरखाव के लिए सुविधा भी रीवा में निरंतर सुविधा बढ़ रही है एवं नए ट्रैक बनाए जा रहे हैं। दोहरीकरण का कार्य निरंतर चल रहा है। विद्युतीकरण का कार्य भी निरंतर जारी है एवं रेल सुरक्षा बल का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। नई रेल पटरी बिछाने के कार्य तेजी से चल रहे हैं। वंदे भारत एवं अत्याधुनिक नई रेल कोच का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो रहा है इसके साथ ही रीवा रेलवे स्टेशन में अधोसंरचना का कार्य भी चल रहा हैं । श्री मिश्रा ने रीवा से गोविंदगढ़ नई रेल लाइन बनाने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा रेलों के संचालन के लिए किए गये विभिन्न प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया की इस नई ट्रेन के चलने से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर सुगमता से प्राप्त होगा।
निरंतर विकास की ओर अग्रसर है रीवा स्टेशन : संजय
समारोह में अपने स्वागत भाषण में सीपीएम , गति शक्ति यूनिट संजय कुमार सिंह ने सभी प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए बताया की रीवा स्टेशन जो की जबलपुर मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा यह स्टेशन निरंतर विकास की ओर अग्रसर है । इस रेल खंड पर यात्री गाडिय़ों की सुविधा बढ़ाने के लिए जबलपुर मंडल द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इस ट्रेन के चलने से रीवा से भोपाल मार्ग के सभी स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर सुगमता से प्राप्त होगा एवं इस मार्ग पर जाने – आने में सहायता मिलेगी जिससे कि यहां के लोगों के साथ ही इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस ट्रेन के प्रथम आगमन समारोह के अवसर पर सांसद के साथ ही नगर के अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिलाएं तथा रेलवे के अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के समापन पर उपस्थित अतिथियों तथा सभी के प्रति वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ माधुर वर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए रीवा के यात्रियों से नई ट्रेन का लाभ लेने के लिए कहां गया इसके तदउपरांत ट्रेन का स्वागत किया गया।