हिंदी के महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे यह उनकी एक बेहद दुर्लभ तस्वीर है। फणीश्वर नाथ रेणु के कमर में रिवाल्वर लटकती दिख रही है ।
शिवेंद्र तिवारी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के बाद 1950 के दौर में जब नेपाल में उनके मित्र और बनारस में उनके सहपाठी रहे कोइराला बंधुओं ने नेपाल में क्रांति के लिए रेणु से रिक्वेस्ट किया तब अपने मित्र कोइराला बंधुओं के आग्रह पर फणीश्वर नाथ रेनू नेपाल में भी सशस्त्र क्रांति करने चले गए…