विशेष संवाददाता, रीवा
रीवा में बोनी को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। कृषि विभाग के बीज निगम ने बीज वितरण का काम शुरू कर दिया है। मानसून की दस्तक भी किसानों को मिल गई है। ऐसे में किसानों की पहली प्राथमिकता अच्छे बीज और खाद की है। फिलहाल मूंग 11530 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है जिसमें एक हजार रुपए का अनुदान है। सोयाबीन 7550 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है जिसमें एक हजार रुपए का अनुदान है। अरहर 12850 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है जिसमें 5 हजार रुपए का अनुदान है। कोदो 5750 रुपए प्रति क्विंटल है जिसमें 2860 रुपए का अनुदान है। धान 4900 रुपए प्रति क्विंटल है जिसमें 2000 रुपए का अनुदान है।
वहीं कृषि विभाग बीज निगम के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है बीज कृषि विभाग और बाजार दोनों जगह उपलब्ध हैं। हमारे पास धान के बीज डेढ़ लाख कुंटल मात्रा में हैं। यूरिया भी हमारे पास उपलब्ध है। लेकिन इस बार डीएपी का संकट आने वाला है इसलिए हम किसानों को खाद बदलने की सलाह दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संकट आएगा जिसके निर्देश हमें शासन से मिले हैं। बीज निगम में फिलहाल धान की चार किस्म मौजूद हैं जिसमें जीरा शंकर, एम. टी. 1156, जे. आर. 206, जे. आर. 767 शामिल हैं। सोयाबीन में जे. एस. 2069 उपलब्ध हैं। इसके अलावा अरहर, उड़द, और मूंग के बीज अन्य की अपेक्षा कम मात्रा में ही बीज निगम के पास उपलब्ध हैं। कृषि विभाग के उप संचालक के मुताबिक इस बार पिछले वर्ष की तरह यूरिया तो मिलेगी लेकिन डीएपी मिलने में मुश्किल होगी। वजह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी उपलब्धता नहीं है। शासन ने भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को डीएपी की जगह दूसरी खाद इस्तेमाल करने की सलाह दी जाए।