Headlines

रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

✍🏻 शिवेंद्र तिवारी
रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था।

गुरुवार रात बीच सड़क गोली चलने की घटना सामने आई थी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रात बीच सड़क गोली चलने की घटना सामने आई थी। जहां खुटेही मस्जिद के सामने बदमाशों ने कार बाजार के संचालक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था।

विश्वविद्यालय पुलिस ने किया तीन आरोपितों को गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि फायरिंग हत्या करने के उद्देश्य से प्लानिंग के तहत की गई थी। हमले में गोली शख्स के हाथ में लगी थी। जिसे इलाज के लिए रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूरे मामले में विश्वविद्यालय पुलिस ने गोली कांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि उक्त घटना में घायल कादिर की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मेरा पति कादिर हुसैन मुझे छोड़कर दूसरा निकाह कर रहा है। इसलिए मैंने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान तैयार किया था।

साथी और नाबालिग बेटे के साथ घटना से पहले रेकी की
मैंने रेहान से कहा कि अगर तुम उसे खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूंगी। रेहान खान उर्फ राहुल ने अपने साथी और नाबालिग बेटे के साथ घटना से पहले रेकी की। फिर कार से घर जा रहे कादिर हुसैन पर फायर कर दिया। वो बाल-बाल बच गया। पूरे मामले में पुलिस ने सकीना बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष, रेहान खान पिता शाहिद अंसारी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।

इनके द्वारा कहा गया
युवक पर हुए गोली के हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। उक्त मामले में युवक की पत्नी सहित उसके प्रेमी तथा एक नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिए गए हैंं।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, रीवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *