Headlines

बाइकर्स गैंग का तांडव, 1 दिन में कर दी दो घटनाएं महिला से बैग छीनने की कोशिश मे चलती बाइक से गिरे पति-पत्नी

मामले में अब तक तीन की गिरफ्तारी, सीसीटीवी से की जा रही छानबीन

विशेष संवाददाता, रीवा

शहर में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक है। एक ही रात में बाइकर्स गैंग से जुड़े दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में दंपती की जान को बाइकर्स गैंग ने खतरे में डाल दिया। चलती गाड़ी में बदमाशों ने महिलाओं से बैग छीनने की कोशिश की। एक घटना में तो वे कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना में वे कामयाब नहीं हुए। दोनों मामले गुरुवार को रात 10 से 11 बजे के बीच के हैं।
पहली घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गुरु स्टोर के पास की है। जहां बाइक से निकल रहे दंपती के बैग पर बाइकर्स ने झपट्टा मारा। घटना में बाइक सवार पति-पत्नी धक्का खाकर चलती गाड़ी से सडक़ पर गिर पड़े। जो बाल-बाल बचे। घटना गुरुवार देर रात की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार दोपहर सामने आया।
थाना प्रभारी अशेष मिश्रा के मुताबिक बदमाश महिला से बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। घटना के बाद पति-पत्नी रात में थाने पहुंचे। बाद में चेकअप के लिए अस्पताल चले गए। थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
दूसरी घटना में बदमाश बीच चौराहे में चलती गाड़ी से महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला पति के साथ थाने पहुंची। जहां थाने के सामने महिला काफी देर तक डरी-सहमी रोती रही। घटना रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में बीती रात की है। इस मामले मे रेशु मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मैं बीड़ा सेमरिया की रहने वाली हूं। मैं अपने पति प्रमोद मिश्रा के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी। बाइक जैसे ही टीआरएस कॉलेज के पास पहुंची। पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और मेरा बैग छीनने की कोशिश की। मैंने बैग को कसकर पकड़ रखा था। लेकिन आरोपियों ने इतना जोरदार झटका मारा की बैग का पट्टा मेरे हाथ में रह गया और हम चलती बाइक से नीचे गिर पड़े। पलक झपकते ही आरोपी बैग लेकर फरार हो गए। हम घटना के बाद बहुत डर गए। पीडि़त महिला के पति प्रमोद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि बैग में दो सोने के मंगलसूत्र,5 हजार कैश और अन्य दस्तावेज भी रखे हुए थे। घटना की शिकायत पीडि़त के द्वारा अमहिया थाने में की गई है। हालांकि बीच चौराहे में हुई घटना के बाद पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया है कि 3 संदेहियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जिनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे मामलों को देखते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *