Headlines

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग में बुधवार देर रात सडक़ हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार गोविंदगढ़ से टीकर अपने गांव आ रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि पूरी घटना में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की एक लाइट जल रही थी। रात में अंधेरा होने की वजह से बाइक सवार युवक उसे मोटरसाइकिल समझ बैठे और दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान राजीव दाहिया और सुशील बहेलिया की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीसरे युवक कन्हैया लाल बहेलिया की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि सुशील बहेलिया टीकर गांव में ही होटल चलाता है। जो सामान लेने के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक में सवार होकर गोविंदगढ़ गया था। वापस आते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *