अधिवक्ता ने कलेक्टर से की एसडीएम की शिकायत, एसडीएम ने अधिवक्ता पर दलाली और दबाव डालने का लगाया आरोप
विशेष संवाददाता, रीवा
जिले के त्योंथर एसडीएम का एक गुस्से भरा वीडियो वायरल होने के बाद काफी चर्चाओं में है। मामले की शिकायत एक अधिवक्ता द्वारा जिला कलेक्टर से की गई है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम ने मामले में अपनी सफाई देते हुये अधिवक्ता पर दलाली और दबाव डालकर फैसला करवाने के प्रयास का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि यह मामला तीन दिन पुराना है और इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में सामने आया। घटना के संबंध में बताया गया है कि राजस्व विभाग में एक मामले में पवन कुमार पाण्डेय और जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जमीनी मामले में एसडीएम कोर्ट के अन्तर्गत अपील दायर की थी। इस अपील में कहा गया था कि हमारे सह खाते की जमीन को कूट रचित तरीके से एवं मनमानी करते हुये आनंद कली एवं अन्य के नाम कर दिया गया है। तहसील कोर्ट में फैसले के बाद इस आदेश को एसडीएम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। मामले की सुनवाई करते हुये एसडीएम ने दोनों पक्षकारो को अगली तारीख दी थी। यहीं से मामला गड़बड़ाया। अधिवक्ता ने यह कहा था कि रोज समय रहता नहीं और आपके द्वारा तारीख पर तारीख दे दी जाती है। यह सुनते ही एसडीएम नाराज हुए और इसी बात को लेकर एसडीएम एवं अधिवक्ता में बहस होने लगी। बाद में दोनों गुस्से में आ गये तो आवाज तेज हो गई।
घटना के संबंध में एसडीएम सतेन्द्र जैन का कहना है कि चीख-चिल्लाहट की शुरुआत अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम ने की थी। वह एसडीएम कोर्ट के अंदर मुझसे ही अभद्रता कर रहे थे। इसके विरोध में मैने उन्हें एक आइना दिखाया। एसडीएम का कहना था कि अधिवक्ता मुझ पर अपने क्लाइंट के पक्ष में फैसला करने के लिये लगातार दबाव बना रहे थे। जब मै राजी नहीं हुआ तो उन्होंने मुझे उकसाने का काम किया। फिर एक साजिश के तहत वीडियो बनवा लिया। इन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों द्वारा जातीय प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर भी दलाली की जाती रही है। जो मेरे आने के बाद से बंद हो गई है। इसकी वजह से अब मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
इसके विपरीत उक्त घटनाक्रम से जुड़े अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम का कहना है कि एसडीएम ने पद का दुरुपयोग करते हुये सबके सामने मुझे जलील किया। इनका कहना था कि कोई भी व्यक्ति कितने बड़े ओहदे पर क्यों न पहुंच जाये, इस तरह की चीख-चिल्लाहट का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह से धमकी दी गई वह वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है। इस मामले में कार्यवाही होनी चाहिये ताकि अन्य अधिकारियों तक एक संदेश जाये कि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो। घटना की पूरी जानकारी से अवगत करा दिया गया है। उधर यह भी कहा गया है कि यदि एसडीएम श्री जैन को त्योंथर से हटाकर उनके अभद्र व्यवहार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो अधिवक्ता संघ को ओर से अंदोलन किया जायेगा।