नगर प्रतिनिधि, रीवा
समान थाना अन्तर्गत रतहरा बंसल कॉलोनी के पास बने एक घर में छत के जरिये घर के अंदर घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दिये। घटना की रिपोर्ट समान थाना में दर्ज करायी गई है लेकिन चोरों के विरूद्ध मिले पर्याप्त सबूत के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई। बताया गया है कि रतहरा निवासी उग्रसेन शर्मा के घर में १९ जुलाई की दरमियानी रात चोर छत में चढक़र घर के अंदर प्रवेश किये और कमरे में रखी आलमारी को तोडक़र उसमें रखा एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, १४ नग चांदी की चूड़ी तथा पैन्ट में रखा २८०० रूपये लेकर रफुचक्कर हो गये। जब पीडि़त को सुबह चोरी होने की जानकारी मिली तब समान थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाये लेकिन घटना के ३ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तर्क सार्थक कदम नहीं उठाये गये जबकि चोरों ने मौके पर अपना जूता, पर्स आदि छोड़ गये हैं। बताया गया है कि पर्श की तलासी के दौरान पर्श से एक चोर का एटीएम कार्ड और वोटर आईडी भी मिला है जिसमें चोर की पूरी सकूनियत लिखी हुई है। इसके बाद भी समान पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पा रही है।