विशेष संवाददाता, रीवा
क्रिप्टो करेंसी मामले में क्राइम ब्रांच मध्य प्रदेश इस समय धर पकड़ में जुटा हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर जो पुलिस ने पहचान की है उसमें रीवा के संदीप चतुर्वेदी और उनकी पत्नी का नाम सामने आया था। इस मामले को लेकर आज मंगलवार को क्राइम ब्रांच भोपाल की पुलिस एवं साइबर सेल की टीम रीवा पहुंची थी जिसने मामले के मुख्य आरोपी संदीप चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ के लिए अपने साथ भोपाल लेकर गई है। पत्नी का नाम पार्वती उर्फ परी चतुर्वेदी बताया गया है।
इस संबंध में हमारे सूत्रों ने बताया है कि भोपाल के सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार में दोनों किराये के मकान में रहते थे और लोगों से मैटिक करेंसी के नाम पर मोबाइल में आईडी बनाकर रुपए लगाते थे। लोगों से रुपए लेकर मैटिक करेंसी किसी ऑस्कर प्लेटफार्म पर लगाने का काम करते थे । यह जांच का विषय है कि यह ऑस्कर प्लेटफार्म किसने बनाया और यह करेंसी जाती कहा पर थी। पुलिस जांच में इसकी परत खुल सकती है कि मामला किस देश से जुड़ा हुआ है। पूरा मामला कऱीब 5 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और क्राइम ब्रांच रीवा के मुख्य आरोपी संदीप चतुर्वेदी से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत भोपाल में दर्ज कराई थी और शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया तो संदीप चतुर्वेदी वहां से रीवा आ गए थे। लेकिन भोपाल पुलिस साइबर लोकेशन के आधार पर रीवा पहुंची और आज उनके निवास पर जाकर सीधे गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थेरे सोम हैवी खबर मिली है कि आरोपी संदीप चतुर्वेदी को पुलिस लेकर भोपाल चली गई है वहीं पत्नी पार्वती उर्फ परी की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई थी लेकिन मोबाइल ट्रेस नहीं हो पा रहा है तथा लोकेशन नहीं मिल पाने के कारण पुलिस खाली हाथ लौटी है बताया गया है कि वह फरार है। मामले में यह भी जानकारी दी गई है कि लगभग 5 करोड़ का चूना लोगों को लग चुका है। इस मामले में बताया जा रहा है कि कई और लोगों की भी तलाश है।