Headlines

किशोर की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

परिजन लगातार जता रहे हत्या की आशंका, पुलिस ढूंढ़ रही सुराग

विशेष संवाददाता, रीवा

जवा में एक किशोर का शव मिलने के बाद पुलिस मौत का कारण खोज रही है। परिवार वालों का कहना है कि किसी ने दुश्मनी के चलते अंजाम दिया है। वहीं रीवा एएसपी विवेक कुमार लाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में कहा गया है कि मामले के आरोपी जल्द ही जेल में नजर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि जवा में मंगलवार को एक किशोर का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला है। मामला जवा के नष्टिगवां गांव का है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। बताया गया है कि रामबाबू गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य गुप्ता को गला दबाकर जान से मार दिया गया है। स्वजनों ने संदेहियों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक का सूचना मिलते ही रीवा एएसपी विवेक कुमार लाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार वाले हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। परिवार मूल रूप से सतना जिले के मझिगवा गांव का रहने वाला था। कुछ महीनों से मकान बना कर नष्टिगवां में रह रहे हैं। नष्टिगवां गांव में किशोर अपनी मां के साथ रहता था।
इनका कहना हैं…
परिवार वालों के बयान लिए जा गए हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हम जल्द ही आरोपी की पहचान कर लेंगे।
विवेक कुमार लाल,
एएसपी रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *