गत वर्ष भी कई शराबी शिक्षकों के वीडियो हो चुके हैं वायरल
एक सप्ताह पूर्व बोदा स्कूल का शिक्षक विद्यालय में लेटा था नशे हालत में
नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले में इन दिनों शिक्षा विभाग के एक के बाद एक नए-नए कारनामे सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शराब के नशे में धुत एक शिक्षक की वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ रीवा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया था। अब इसी तरह का दूसरा मामला जिला शिक्षा अधिकारी रीवा के कार्यालय का है जहां जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता के मुख्य लिपिक अखिलेश तिवारी की शराब पीते हुए एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह फ्लाई ओवर के नीचे बैठकर शराब पी रहा है। रीवा जिले में शिक्षकों के शराब के नशे में होने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता से की जा चुकी है। अब देखना होगा शिक्षा महकमा क्या कार्रवाई करता है।
हालाकि शिक्षा विभाग को जबलपुर संभाग के डिंडोरी जिले जैसे सर्वे कराने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर शिक्षा विभाग के लापरवाह और शराबी शिक्षकों पर नकेल कसी जा सकती है।
शराब के मामले में शिक्षक हो चुका है निलंबित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 अंतर्गत प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा का एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में सहायक शिक्षक शराब के नशे में मदमस्त नजर आ रहे थे। वह नशे में इतने बेहोश थे कि उन्हें किसी चीज का होश ही नहीं था। वह क्लास रूम में टाट फट्टी पर ही अर्धनग्न हालत में लोटते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर और डीईओ ने मामले को संज्ञान में लिया। डीईओ ने बीआरसीसी को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच रिपोर्ट बीआरसीसी ने प्रस्तुत की। इसके बाद संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो अंतर्गत प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
गत वर्ष भी शराबी शिक्षक हुए वायरल
गत वर्ष हायर सेकण्डरी स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य का शराब के नशे में स्कूल के कमरे में लेटे हुए बेहोशी हालत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद प्राचार्य को विभागीय कार्यवाही का शिकार होना पड़ा। इसी तरह गंगेव विकासखण्ड अन्तर्गत नदना गांव के स्कूल मे पदस्थ एक सहायक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ जिसमें शिक्षक नशे की हालत में पूरे गांव में उत्पात मचाते देखा गया।
मेहदवानी विकासखण्ड में शराबियों का सर्वे
जबलपुर संभाग अन्तर्गत डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शराबी शिक्षकों का सर्वे कराया गया है जिसमें २० शिक्षक ऐसे मिले हैं जो प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आते हैं तथा २-दो पत्नीयों के पति भी हैं। इस सर्वे में १० ऐसे शिक्षकों की भी जानकारी सामने आयी है जो कई वर्षों से स्कूल से लापता हैं। इस तरह की घटनाओं को देखकर यह महसूस हो जा रहा है कि रीवा जिले में भी शराबी शिक्षकों का सर्वे करानी की आवश्यकता है ताकि शराबी शिक्षकों पर नकेल कसी जा सके और शिक्षक विभाग बार-बार कलांकित होने से बच सके।