Headlines

मेडिकल नशे में शिकंजा कसने के लिए ४० जगहों को पुलिस ने किया चिन्हित

नशीली शिरप और दवाईयों की तस्करी पुलिस के लिए बनी चुनौती
जहां लगता है आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा वहां रहेगी अब पुलिस की नजर, पुलिस की टीम द्वारा दी जायेगी दबिस
जिले के पुलिस अधीक्षक नशे के खिलाफ हुए सख्त

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा में युवाओं के बीच बढ़ते मेडिकल नशे का प्रचलन आज सबसे बड़ी समस्या है। शहर के पब्लिक टॉयलेट से लेकर कोने-कोने में नशीली कप शिरप की शीशी पड़ी मिल जाती हैं। शहर में नशीली सिरप और नशीली दवाइयों की तस्करी पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है। पिछले कुछ समय में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ गया है। बताया गया कि मेडिकल नशा करने के बाद आरोपी शहर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं।
जिसको रोकने के लिए पुलिस ने शहर में 40 ऐसी जगहों की सूची बनाई है। जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। जहां अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक लगातार नशीली कफ सिरप और नशीली दवाइयों के उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मेडिकल नशा पुलिस के लिए और लोगों के लिए एक चैलेंज की तरह है। शहर भर में पुलिस ने 40 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां इस तरह की गतिविधियां होती हैं। ऐसी चिन्हित जगहों पर अब पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी जाएगी। दबिश देकर नशीली सिरप पीने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि जनवरी से जून महीने तक कई बड़ी कार्रवाई की गई हैं। जिनमें तकरीबन 35 मामले दर्ज किए गए हैं। 52 अपराधियों को जेल भेजा गया है। अभी तक तकरीबन दस हजार कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप की शीशी जब्त की गई है। एक लाख से ऊपर नशीली टैबलेट भी जब्त की गई हैं। बड़े नशे के तस्करों को पकडऩे के लिए लगातार हमारा अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *