शिवेंद्र तिवारी

1997 भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में एक मैच चल रहा था जिसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सईद अनवर ने भारतीय गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त धुनाई करते हुये 194 रन बना दिये।
एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी ने 194 रन बनाये थे।इस पारी में सईद अनवर ने महान अनिल कुम्बले को भी 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाये थे
194 रन बने भारत के खिलाफ और वो भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़,ये सब देखकर बहुत रोना छूट रहा था।
194 रन का रिकोर्ड टूटना अब असम्भव सा लगता था।
मैं दिल से चाहता था कि काश सचिन तेंदुलकर तोड़ दे 194 रन का रिकोर्ड,सचिन केवल 195 रन बाना दें किसी तरह।
इंतज़ार 13 साल लम्बा हो चुका था अब,कोई उम्मीद नहीं लगती थी 194 का रिकोर्ड टूटने की,बहुत से खिलाड़ी खाफी पास आये 194 के लेकिन उसको पार नहीं कर पाये
2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी को ग्वालियर में भारत का मैच चल रहा था।एक साधारण सा मैच था,एक आम एकदिवसीय मैच।मैं देख भी नहीं रहा था वो मैच।
अचानक किसी ने बताया सचिन ने 150 पूरे कर लिये और अभी खेल रहा है,ओवर भी काफी हैं अभीयह बात सुनते ही मैं सारी दुनियादारी छोड़ कर मैच देखने भाग गया भाड़ में जाये सब कुछ,सचिन की बैटिंग एक तरफ और सारी दुनिया की दौलत एक तरफ
मैच देखते हुये जब सचिन ने 195 रन बना दिये तब ऐसा लगा जैसे मुझे मोक्ष प्राप्त हो गया है,अपार शांती मिली दिल को,जीवन का एक महान सुख जो चाहा वो मिल गया,सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया दुश्मनों के 194 रन का रिकोर्ड।
अब सोने पे सुहागा सचिन ने दोहरा शतक भी जड़ दिया,एकदिवसीय मैच में पहली बार यह कारनामा हुआ था।
मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या सच में मैंने डबल सैंचुरी देखी आज एकदिवसीय क्रिकेट में।
मैं मैच बिलकुल अकेले बैठ कर देख रहा था,लेकिन शोर इतना मचा रहा था कि मेरे पड़ोसियों को लग रहा था शायद भीड़ के साथ बैठकर मैच देख रहा होगा
मेरे बस की बात होती तो 200बनते ही उसी समय सचिन को भारत रत्न दे देता और ग्वालियर का नाम बदल कर सचिन तेंदुलकर रख देता
अब एकदिवसीय क्रिकेट में कई बल्लेबाज 200 से अधिक रन बना चुके हैं एक बल्लेबाज़ द्वारा,लेकिन जो सबसे पहले माऊंट ऐवरेस्ट पर चढ़ा,दुनिया उसी को याद रखेगी।
रास्ता दिखाने वाला महान होता है,जब रास्ता मिल गया फिर तो दुनिया चलती है उस रास्ते पर।
भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर ने देश को बहुत से खुशी के पल दिये हैं,उन सभी के लिये सचिन का बहुत बहुत धन्यवाद।
अभी भी सचिन को सभी फैन्स बहुत मिस करते हैं और मिस करते रहेंगे।
Sachiiiiiiiiin sachin
#sachintendulkar