युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ा सर्प , हर बार बच जा रही है जान , खौफ ऐसा कि मुख्यमंत्री योगी से परिजन ने लगाई गुहार
शिवेंद्र तिवारी 9179259806
फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। खबर सुनकर फिल्म की स्क्रिप्ट लग सकती है। यकीन करना मुश्किल है। पर युवक के साथ बार-बार घट रही घटना आज सोशल मीडिया एवं फतेहपुर जनपद के अलावा पूरे प्रदेश एवं देशभर में चर्चा हो रही है। फतेहपुर निवासी विकास द्विवेदी नाम के युवक के सांप हाँथ धोकर पीछे पड़ा है, उसी युवक को बार-बार डस रहा, हर बार युवक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। विकास द्विवेदी नामक युवक को अब तक सर्प ने छठवीं बार काटा । पिछली बार शनिवार और रविवार को काटा था। युवक का कहना है कि सर्प यदि नौवीं बार उसे डशा तो उसकी मृत्यु निश्चित है। रहस्यमय घटनाक्रम से विकास और उनका पूरा परिवार दहशत में है, विकास बचने के लिए अपने मौसी और चाचा के घर में पनाह ली, सर्प ने उसे वहां भी डस लिया, वापस अपने घर आया वहां भी फ़िर से सर्पदंश से पीड़ित हो गया। सर्पदंश से परेशान परिवार प्रशासन और सरकार से अब मदद की गुहार लगा रहा है, अजब गजब मामला देखकर चिकित्सक भी हैरान है कोतवाली मलवां के सौरा गांव में रहता है पीड़ित विकास द्विवेदी का परिवार।