पंडित श्री शिवधर द्विवेदी ने मंत्र उच्चारण के साथ करायें प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जी का पूजा पाठ

हनुमान जी का हुआ नगर भ्रमण हजारों लोग रहे सम्मिलित
जमकर बरसे इंद्रदेव
आज तारीख/11/7/2024 को हनुमान जी स्वामी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर वार्ड नंबर 10 में आयोजित हुआ कार्यक्रम जिसमें नगर के लोग रहे सम्मिलित हजारों की संख्या में रहे लोग उत्साहित लोगों ने आज हिंदू धर्म के विध विधान के अनुसार हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मन्नू लाल गुप्ता द्वारा कार्यक्रम रखा गया था वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुशील गुप्ता द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा कराया गया वही सुनील गुप्ता पूजा में बैठे रहे मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे शिवराम त्रिपाठी शिव शंकर त्रिपाठी विद्या चरण मिश्रा नेवालाल गुप्ता रंजन त्रिपाठी पत्रकार पंकज सिंह मढी तरुणेन्द्र मिश्रा लाल रामनारायण मिश्र लालू काका भोला बर्मा अजय सेन राजकुमार गुप्ता मस्तराम वर्मा प्रमोद तिवारी दिलराज गुप्ता पिंटू बसु गुप्ता शंकर गुप्ता संजू गुप्ता सिंकु त्रिपाठी रवि सोनी आज लोग सम्मिलित होकर हनुमान जी स्वामी का इस बार प्रतिष्ठा में रहकर गवाह बने हनुमान जी स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त
शिवेंद्र तिवारी 9179259806