Headlines

जिले में नये किस्म के नशे पसार रहे पांव, वायरल वीडियों में हुआ खुलासा,

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले में अवैध नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा चाकघाट और हनुमाना बार्डर के रास्ते आने वाली नशे की खेप रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में पैर पसार चुकी है अवैध शराब, गांजा नशीली गोलियां और इंजेक्शन नशीली कफ सिरफ थिनर जैसे नशीले पदार्थों का अभी तक मामला सामने आता रहा है लेकिन अब एक नए किस्म का नशा सामने आया है जिसने बीड़ी सिगरेट के साथ पीने य सूंघने वाला नशा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है यह नशा काफी महंगा भी हो सकता है जैसा कि लोग वीडियो में कह रहे हैं यह वायरल मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नगर परिषद चाकघाट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला के साथ कुछ लोग नशे का सामान पैक कर रहे है सूत्रों की माने तो चाकघाट थाना छेत्र का यह वीडियो बताया ज रहा हैं चाकघाट क्षेत्र अवैध नशा कारोबार में काफी आगे बढ़ चुका है यहां अब नए किस्म के नशे ने पैर पसार लिए हैं आने वाले समय में यह सूंघने वाला नशा भी कोरेक्स और गांजा जैसी ख्याति प्राप्त करे इससे पहले इसको रोकने की रीवा जिले के प्रशासन को काम करना होगा।
यहां बढ़ रहा अवैध नशे का कारोबार
सूत्रों कि माने तो प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट हनुमाना मऊगंज त्योंथर कटरा गढ़ मनगवां क्षेत्र में अत्यधिक अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है नशीली कफ सिरफ नशीली गोलियां स्मैक, गांजा, अवैध शराब की सप्लाई चाकघाट नगर एवं आसपास के गांवों में धड़ल्ले से हो रही है कई जगह अवैध रूप से शराब की दुकान खुलेआम चल रही है। जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है स्मेक, गांजा कोरेक्स जैसे घातक नशे के समान जितनी सरलता और सहजता से चाकघाट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध है शायद अन्य कहीं ऐसा न होता होगा शासन का यह निर्देश है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से आधा किलोमीटर की भीतर शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन चाकघाट में सडक़ के किनारे अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित है।
अवैध नशे के कारोबार की सूचना देना भी खतरनाक
जिले के गढ़ थाना अंतर्गत संचालित अवैध नशे के कारोबार को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पुलिस को नशे की अवैध कारोबार की सूचना देना भी खतरे से खाली नहीं है स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ लोग अवैध नशे के कारोबारी से जुड़े होते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने से पहले ही उन्हें सूचित कर देते हैं जिससे पुलिस उनको नहीं पकड़ पाती इसके अलावा सूचना देने वाले व्यक्ति को अवैध नशे के कारोबारी से खतरा बढ़ जाता है और कभी भी अवैध नशे का कारोबारी द्वारा नशे की सामग्री संबंधित व्यक्ति के घर में रखकर पुलिस को सूचना देकर उसे फंसा सकता है ऐसी ही कुछ घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं इस डर के मारे लोग अवैध नशे के कारोबार की पुलिस को सूचना देना अपने लिए खतरनाक मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *