Headlines

बोदाबाग स्कूल के शिक्षक का नशे हालत में वायरल हुआ वीडियो, शराब के नशे में शिक्षक स्कूल में लोटते हुए वीडियो मे आया नजर

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सरकार स्कूल के एक शिक्षक की करतूत ने पूरे शिक्षा जगत को ही कलंकित कर दिया है। शिक्षकों की गरिमा को ही दांव पर लगा दिया। जिस शिक्षक पर बच्चों का भविष्य सवांरने की जिम्मेदारी है। वहीं शिक्षक शराब के नशे में स्कूल के अंदर लोटते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग का बताया जा रहा है। इसमें एक शिक्षक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत दिख रहे हैं। उन्हें किसी तरह का होश ही नहीं है। क्लास रूप से सभी बच्चों को बाहर खदेड़ दिया गया है। क्लास में टाटफट्टी पर शिक्षक आराम से अर्धनग्न हालत में पड़े हुए दिख रहे हैं। इन शिक्षक का नाम रमाकांत वर्मा बताया जा रहा है। यह स्कूल के हेडमास्टर भी हैं। इनकी हरकतों से सिर्फ छात्र ही नहीं यहां पर पदस्थ महिला शिक्षक भी परेशान हैं। सूत्रों की मानें तो हेडमास्टर हर दिन सुबह स्कूल पहुंच जाते हैं और स्कूल में ही मदिरा का सेवन करते हैं। छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देते हैं। इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हुआ है। इसमें एक अभिभावक वीडियो बना रहे हैं। छात्र हेडमास्टर की खुलकर पोल खोल रहे हैं। हेडमास्टर पर आरोप लगा रहे हैं कि वह एक भी दिन नहीं पढ़ाते। 1 बजे ही स्कूल से चले जाते हैं। हेडमास्टर की इस करतूत से पूरा शिक्षा विभाग ही बदनाम हुआ है। हद तो यह है कि ऐसे हालात रीवा शहर की स्कूल का है तो ग्रामीण क्षेत्रों का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षक इन हेडमास्टर की करतूत से वरिष्ठ अधिकारियें को अवगत करा चुकी है लेकिन उन्हें ही चुप रहने का फरमान जारी कर दिया गया। जिस तरीके से हेडमास्टर हरकते कर रहे हैं उससे यहां पढने वाले बच्चियों की भी जान खतरे में ही है। बच्चों की मानें तो शिक्षक नशे में रहते हैं और मोबाइल पर पिक्चर देखते हैं। को भी पिक्चर दिखाते हैं।
संकुल प्राचार्य ने मैनेज करिए मैडम
बोदाबाग में पदस्थ हेडमास्टर की करतूत से महिला शिक्षक ने संकुल प्राचार्य मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो प्रदीप सिंह को भी अवगत कराया। प्रदीप सिंह ने कोई एक्शन नहीं लिया। इतना ही नहीं महिला को ही उलटा खरीखोटी सुना दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे ही होते हैं। आप थोड़ा मैनेज कर लीजिए। पूर्व डीईओ को भी इसकी सूचना महिला शिक्षक ने दी तो उल्टा महिला शिक्षक को ही बदनाम कर दिया गया। उन्हें कहा गया कि उनकी आदत ही है शिकायत करने की। एक शराब पीने वाले शिक्षक की गलतियों पर विभाग की पर्दा डालता रहा। गनीमत यह है कि अब तक कोई वारदात स्कूल में नहीं हुई। सुबह आते ही शुरू कर देते हैं पीना सूत्रों की मानें तो हेडमास्टर घर से स्कूल समय पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद स्कूल पहुचकर यहां शराब पीना शुरू कर देते हैं। स्कूल में ही सारा इंतजाम कर रखे हैं। गिलास पानी भी यहीं पर रखते हैं। स्कूल के अंदर से सभी छात्रों को बाहर निकाल देते हैं। इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर क्लास रूम में ही पड़ जाते हैं। यह इनका रूटीन बन गया है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। बीआरसीसी रीवा को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुदामा प्रसाद गुप्ता
जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *