जवा बाजार में गंदगी एवं कीचड़ से मुक्ति दिलाने हुआ था चक्काजाम , अधिकारियो के आश्वासन बाद समाप्त
सुवह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलता रहा चक्काजाम, घंटों तक आमजन व वाहन सवार रहे परेशान
विशेष संवाददाता, रीवा
जिस इलाके का आम जनमानस सडक़ में फैली गंदगी और मुख्य मार्ग पर फैले कीचड़ को हटवाने के लिए मजबूर होकर चक्का जाम करे, उसे इलाके के जनप्रतिनिधि के बारे में क्या टिप्पणी की जाए ? मामला सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवा कस्बे का है जहां के लोग पिछले कई महीने से सडक़ में पहले कीचड़ और गंदगी से काफी परेशान थे। यह स्थिति आज की नहीं है बल्कि कई सालों से है, अधिकारी लापरवाह है जन्मपत्नी जी को आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। उसी का परिणाम था आज का चक्का जाम।
बताया गया है कि जवा तहसील मुख्यालय में व्याप्त गंदगी और कीचड़ की समस्यायों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी की अगुआई में आज सुवह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जवा सितलहा चौराहे में चक्काजाम किया गया। उस दौरान आमजन मानस एवं वाहन सवार लोगो को कई घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जहा पर जवा तहसीलदार ने लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन चक्काजाम को समाप्त नही किया गया। चक्काजाम करने वाले लोग एमपीआरडीसी के अधिकारी के घटना स्थल में पहुचने की मांग करते रहे। इसके बाद जवा जनपद सीईओ राहुल पांडेय के नही रहने पर उनके प्रतिनिधि पंचायत इंस्पेक्टर इंद्र मोहन मिश्रा,समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी अमित पांडेय, महेंद्र पांडेय,जितेंद्र पीसीओ, इंद्रशरण तिवारी और ऋषभ तिवारी के आश्वासन के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया। जहा पर तत्काल जेसीबी मशीन से बाजार की साफ सफाई शुरू किया गया। वही कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 7 दिन के अंदर सारी व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया गया है यदि समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो पुन: धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जाएगा। इस मामले में खास बात यह रही है कि उक्त चक्का जाम मामले में अंदर से भाजपा के लोगों ने भी खुलकर सहयोग दिया। वह भी जन्मपत्नी से काफी नाराज थे। कह रहे थे पार्टी गाइडलाइन में रहकर चुनाव के समय मजबूरी रहती है कि भाजपा के लिए काम करना पड़ता है। लेकिन जनप्रतिनिधि हमारा अगर ध्यान देता तो यह स्थिति निर्मित ही नहीं होने पाती और मामले का निराकरण 1 साल पहले हो चुका होता।
चक्का जाम कार्यक्रम के दौरान धानेन्द द्विवेदी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा, डाँ.अरुणेंद्र शेखर मिश्रा, विहिप नेता राजकुमार द्विवेदी, जवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, साधूशरण मिश्रा, प्रभाकर सिंह पटेल,अतुल तिवारी, प्रवीण सिंह भौठी,संदीप त्रिपाठी, संदीप यादव, अमित त्रिपाठी, लाला गुप्ता, दिनेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, राहुल गौतम, बनवारी सिंह डगडैया, शिवदयाल गुप्ता, जे पी गुप्ता, बीएल गुप्ता, जय प्रकाश तिवारी दद्दू एवं बबलू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।