शिवेंद्र तिवारी
रीवा।। परिवहन विभाग ने लगाया निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस का शिविर
परिवहन विभाग रीवा के द्वारा शासन की मंशानुशार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई रीवा में निःशुल्क लाइसेंस शिविर लगाया गया।जिसमें संस्थान से कोपा, इलेक्ट्रीसियन,इंगलिश हिन्दी शार्टहैंड आदि के कई सारे ट्रेड के विद्यार्थी थे। जिनमे लड़कियों के लाइसेंस का कोई शुल्क नहीं था।शिविर 12 बजे से शुरू किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री मिश्रा जी के द्वारा स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराई गई,जहां पर बच्चों को परिवहन विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया और लड़कियों को लर्निंग लाइसेंस बनाकर प्रदान किया गया।अगला शिविर दिन गुरुवार दिनांक 4/07/2024 को न्यू मॉडल साइंस कालेज रीवा जिसका वर्तमान नाम शासकीय एम एस गोलवरकर कालेज रीवा है, में दोपहर 12 बजे से लगाया जायेगा।
