
रीवा– भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व जिला महामंत्री श्री नरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि यह बजट मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगा तथा विकास की गति को तेज़ करेगा।
श्री शर्मा ने सर्वप्रथम प्रदेश की जनता पर कोई नया कर न लगाने एवं विकासोन्मुख बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल व उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है।
श्री नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि बजट में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों जैसे शिक्षा व स्वास्थ्य, युवा और महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान, अधोसरंचनाओं का विस्तार, रोजगार-स्वरोजगार के अवसर, औद्योगिक विकास आदि के साथ-साथ पर्यावरण, संस्कृति के लिए पर्याप्त आर्थिक संसाधनों का प्रावधान किया गया है।
बजट मे प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में उपचार के दौरान दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाने पर पार्थिव शरीर, परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंप कर, घर तक पहुंचाने के लिये ”मध्यप्रदेश शांति वाहन सेवा” का प्रावधान किया गया है। गंभीर रोगियों को आपात स्थिति में उचित समय पर उच्च स्तरीय चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने हेतु ”पी.एम. श्री एअर एम्बुलेंस सेवा” योजना प्रारंभ की गई है।
वहीं शिक्षा विभाग मे 11000 शिक्षकों की नई नियुक्ति की जा रही है, पुलिस विभाग मे 7500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण मे है इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मे 47000 पदों पर नई नियुक्तियां की जानी हैं जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री बस योजना में मध्य प्रदेश के 6 शहरों में 552 ई बसें चलाने का प्रावधान है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 4000 करोड़ का बजट स्वीकृति किया गया है
शिवेंद्र तिवारी